बस्तर ग्रामीण कांग्रेस द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन

छत्तीसगढ़ विधानसभा द्वारा बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल को ‘उत्कृष्ट विधायक’ के रूप में चुने जाने पर जिला कांग्रेस कमेटी, बस्तर एवं नगर पंचायत बस्तर सद्भावना में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। सम्मान समारोह में जिला कांग्रेस कमेटी के प्रमुख पदाधिकारियों, स्थानीय नेताओं, पंचायत प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, पार्टी कार्यकर्ताओं,यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस, NSUI,और आम जनता ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपने क्षेत्रीय विधायक के उत्कृष्ट सम्मान समारोह में शिरकत हुए

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने अपने सम्मान के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल उनका है, बल्कि यह हर उस व्यक्ति का है, जिन्होंने क्षेत्र की उन्नति के लिए उनका साथ दिया उन्होंने कहा, “मेरी प्राथमिकता हमेशा जनता की सेवा रही है और यह सम्मान मुझे और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित करता है” उन्होंने बस्तर क्षेत्र के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और जल संकट जैसी समस्याओं के समाधान के लिए किए गए अपने प्रयासों का भी उल्लेख किया।

बस्तर ग्रामीण जिलाध्यक्ष प्रेमशंकर शुक्ला ने लखेश्वर बघेल की कार्यों की सराहना की और कहा कि उनकी नेतृत्व क्षमता और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता ही उन्हें एक सफल और लोकप्रिय जनप्रतिनिधि बनाती है स्थानीय नागरिकों ने भी इस सम्मान को बस्तर क्षेत्र के लिए गौरव का पल बताया कई लोगों ने लखेश्वर बघेल द्वारा किए गए विकास कार्यों को साझा किया, जिनमें ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण, सिंचाई परियोजनाएँ, जल संरक्षण अभियान और शिक्षा के क्षेत्र में सुधार शामिल हैं।

लखेश्वर बघेल ने सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद किया और विश्वास दिलाया कि वे भविष्य में भी बस्तर के विकास और समृद्धि के लिए इसी तरह से कार्य करते रहेंगे उनके प्रयासों से बस्तर के नागरिकों को निरंतर प्रगति और विकास की राह पर आगे बढ़ने का अवसर देंगे

यह सम्मान समारोह न केवल एक विधायक के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक है, बल्कि यह इस बात का प्रमाण भी है कि जब कोई जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए पूरी निष्ठा से काम करता है, तो उसका सम्मान स्वयं जनता करती है लखेश्वर बघेल के इस सम्मान से न केवल कांग्रेस पार्टी, बल्कि पूरा बस्तर क्षेत्र गौरवान्वित हुआ है। इस दौरान बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, पदाधिकारीगण, पार्षदगण, वरिष्ठ कार्यकर्ता,एवं समस्त कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

  • Sumit

    Related Posts

    सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने कि मांग

    उ○प्र○ नगीना के सांसद चंद्र शेखर आजाद एवं बाबा भीम राव अंबेडकर के नाम को अभद्र टिप्पणी एवं आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर विनोद चतुर्वेदी निवासी अटल आवास कालीपुर जगदलपुर…

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया खेल मेले का आयोजन

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा बटालियन मुख्यालय जगदलपुर में सीआरपीएफ खेल मेला 2025 का आयोजन किया गया जिसमें जिला बस्तर के जगदलपुर, कुकानार, सेड़वा तथा जिला सुकमा के…