रिया वर्मा: छत्तीसगढ़ की उभरती कंटेंट क्रिएटर, जिसने अपनी पहचान खुद बनाई..

CG CINEMA NEWS: छत्तीसगढ़ के मंदिर हसौद (रायपुर) की रहने वाली रिया वर्मा आज एक जानी-मानी कंटेंट क्रिएटर हैं। गांव में अकेली क्रिएटर होने के बावजूद उन्होंने अपने दम पर एक अलग पहचान बनाई है। रिया के सफर की शुरुआत दो साल पहले हुई थी, जब उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो बनाना शुरू किया। आज उनका पहचान ही हैं, जो उनके टैलेंट और मेहनत का सबूत है।

रिया शिक्षा और प्रारंभिक जीवन

रिया वर्मा ने अपनी पढ़ाई को भी पूरी गंभीरता से लिया है। उन्होंने B.Com और M.Com की डिग्री हासिल की है और साथ ही PGDCA (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) भी किया है। फिलहाल वे आगे की पढ़ाई भी कर रही हैं। पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने कंटेंट क्रिएशन को भी अपनी प्राथमिकता में रखा और दोनों क्षेत्रों में संतुलन बनाए रखा।

परिवार का साथ और संघर्ष

रिया के इस सफर में उनकी माँ का सबसे बड़ा योगदान रहा है। माँ ने हर कदम पर उनका साथ दिया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। हालांकि परिवार के बाकी सदस्यों का रुख शुरू में सकारात्मक नहीं था। रिया बताती हैं कि परिवार के कुछ लोग उनके वीडियो बनाने को लेकर ताने मारते थे और इसे समय की बर्बादी मानते थे। वे कहते थे कि “इससे कुछ नहीं मिलेगा”, लेकिन रिया ने इन सब बातों को नजरअंदाज करते हुए अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाए। आज उनकी सफलता ने सबका नजरिया बदल दिया है।

खुद की पहचान बनाई

रिया का मानना है कि उनकी असली पहचान उनके माता-पिता की वजह से है, लेकिन उन्होंने वीडियो बनाकर अपनी अलग पहचान भी बनाई है। छत्तीसगढ़ की कला और संस्कृति को आगे ले जाने की सोच के साथ रिया ने वीडियो बनाने शुरू किए। उन्होंने छत्तीसगढ़ी परंपरा, लोक कला और संस्कृति को अपने कंटेंट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया। उनकी यह कोशिश लोगों को काफी पसंद आ रही है और यही वजह है कि वे सोशल मीडिया पर तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं।

आगे का सपना

रिया की ख्वाहिश है कि वे छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाएं। वे चाहती हैं कि उनके वीडियो के माध्यम से लोग छत्तीसगढ़ की समृद्ध विरासत को जानें और उसकी सराहना करें। रिया की कहानी संघर्ष, साहस और सफलता की मिसाल है, जो हर युवा को अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा देती है।

सोशल मीडिया प्रोफाइल Link 👇

https://www.instagram.com/riyaverma_99?utm_source=qr&igsh=MXAxeWMyb3FoNXYzZw==

  • Ved Prakash

    प्रबंधक ,सोशल मीडिया विभाग (CGMA) कार्यालय प्रभारी CGMA (संगठन एवं प्रशासन) 🅲🅷🅷🅰🆃🆃🅸🆂🅶🅰🆁🅷 ❀ 𝐅𝐨𝐥𝐥𝐨𝐰 𝐈𝐧𝐬𝐭𝐠𝐫𝐚𝐦 𝐏𝐚𝐠𝐞 👇 𝐡𝐭𝐭𝐩𝐬://𝐰𝐰𝐰.𝐢𝐧𝐬𝐭𝐚𝐠𝐫𝐚𝐦.𝐜𝐨𝐦/𝐨𝐟𝐟𝐢𝐜𝐢𝐚𝐥_𝐯𝐩𝐦_𝟏𝟑?𝐢𝐠𝐬𝐡=𝐌𝐗𝐡𝐩𝐙𝟑𝐀𝟒𝐎𝐖𝐬𝟑𝐞𝐇𝐐𝟎𝐍𝐠==

    Related Posts

    सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने कि मांग

    उ○प्र○ नगीना के सांसद चंद्र शेखर आजाद एवं बाबा भीम राव अंबेडकर के नाम को अभद्र टिप्पणी एवं आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर विनोद चतुर्वेदी निवासी अटल आवास कालीपुर जगदलपुर…

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया खेल मेले का आयोजन

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा बटालियन मुख्यालय जगदलपुर में सीआरपीएफ खेल मेला 2025 का आयोजन किया गया जिसमें जिला बस्तर के जगदलपुर, कुकानार, सेड़वा तथा जिला सुकमा के…