सिमगा : नए शराब दुकान खोलने का हो रहा विरोध

बलौदा बाजार ब्यूरो चीफ थानेश्वर साहू


*दरचुरा सहित सिमगा तहसील मे नये शराब दुकान ना खोलने,  भगवती मानव कल्याण संगठन ने सौपा ज्ञापन*



सिमगा भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा सिमगा के द्वारा सिमगा तहसील के 6 ग्राम पंचायत में नए शराब दुकान खोलने सरकार द्वारा प्रस्ताव को निरस्त करने संबंधी ज्ञापन आज मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को  सिमगा एसडीएम के माध्यम से  ज्ञापन दिया गया।
सरकार द्वारा प्रदेश में कुल 67 जगह नए शराब दुकान खोले जाना प्रस्तावित है जिनमे बलौदाबाजर जिला मे कुल 21 है जहां 6 ग्राम पंचायत  दरचूरा, लिमातरा , हथबंद  नये शराब ढेकुना, लावर और दुकान खोलने का निर्णय लिया है जिसमे सुहेला शामिल है।
  तहसील अध्यक्ष लुकेश पटेल ने ज्ञापन कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा की सरकार की यह आदेश बहुत ही अनुचित है और चिंता जनक है की जब आज हर वर्ग और क्षेत्र से राज्य के लोग शराबबंदी की मांग कर रही वही राज्य में शराब बंदी लागू करने के बजाए 67 नए दुकान खोल रही है जो की बहुत ही दुर्भाग्यजनक है। 26 मार्च को भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष नेमी चंद पटेल के नेतृत्व में कलेक्टर बलौदा बाजार भाटापारा को भी ज्ञापन दिया गया है आज एसडीएम के माध्यम तहसील में भी ज्ञापन दिया गया ।
भगवती मानव कल्याण संगठन के संस्थापक संचालक परम हंस योगिराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के शिष्य डोर टू डोर  जा कर लोगो को नशामुक्त कर चरित्रवान चेतनावान  बना रही वही सरकार जनता को शराबी बनाने में लगी हुई है आज जन जन की मांग है की गांवों को  नशामुक्त किया जाए क्योकि शराब एक सामाजिक बुराई है शराब दुकान खोलने से गांव का माहौल बुरी तरह से खरब हो सकता है साथ ही परिवारिक वीघटन कि स्तिथि निर्मित हो सकता है युवा वर्ग नशे के शिकार होंगे  महिलाये और बच्चो पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है हमारे संगठन ने सिमगा तहसील के दरचुरा और आसपास के गांवों तथा बलौदा बाजार जिला में बहुत मेहनत कर के गांवओ को नशा मुक्त करने का प्रयास किया है और आज इन गांवों में नया शराब दुकान खोला जाना बहुत ही गलत है। किसी भी परस्तिथि मे शराब दुकान न खोला जाए और छत्तीसगढ़ राज्य में शराब बंदी किए जाए

  • Ved Bhushan Sanehi

    Related Posts

    सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने कि मांग

    उ○प्र○ नगीना के सांसद चंद्र शेखर आजाद एवं बाबा भीम राव अंबेडकर के नाम को अभद्र टिप्पणी एवं आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर विनोद चतुर्वेदी निवासी अटल आवास कालीपुर जगदलपुर…

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया खेल मेले का आयोजन

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा बटालियन मुख्यालय जगदलपुर में सीआरपीएफ खेल मेला 2025 का आयोजन किया गया जिसमें जिला बस्तर के जगदलपुर, कुकानार, सेड़वा तथा जिला सुकमा के…