सर्व ब्राह्मण समाज तथा अन्य समाज की महिलाओं ने होली मिलन कर, नव वर्ष हर्षौल्लास के साथ मनाने रूपरेखा की तय

समुंद चौक स्थित श्री राम मंदिर में सर्व ब्राह्मण समाज महिला प्रकोष्ठ के नेतृत्व में तथा अन्य समाज की महिलाओं ने मिलकर होली मिलन समारोह आयोजित किया तथा आगामी 30 मार्च को विक्रम संवत 2082, हिंदू नववर्ष को हर्षौल्लास के साथ मनाए जाने पर चर्चा किया गया।

सर्व ब्राह्मण समाज की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती नीलम मिश्रा ने बताया कि सर्वप्रथम समाज की महिलाओं ने मिलकर भगवान श्री राम के चरणों में गुलाल अर्पित कर तथा पूजा अर्चना कर होली मिलन के कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए एक दूसरे को टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं दी गई। उसके पश्चात सनातन धर्म अनुसार आगामी 30 मार्च ,विक्रम संवत 2082, नवसंवत्सर ,हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में सभी माताएं बहने अधिक से अधिक संख्या में 30 मार्च को मां दंतेश्वरी मंदिर के प्रांगण में 151 दीप जलाकर हिंदू नव वर्ष मनाएंगे तथा सर्व हिंदू समाज द्वारा आयोजित की स्कूटी रैली में भाग लेंगे।

इस अवसर पर सर्व ब्राह्मण समाज की संरक्षिका श्रीमती शैल दुबे ने स्वरचित कविता का वाचन किया और सभी लोगों को नववर्ष की बधाई दी। जैन ओसवाल समाज की अध्यक्ष श्रीमती मंजू लुंक्कड ने इस आयोजन को भव्य तरीक़े से मनाने समस्त मातृशक्तियों को अधिक से अधिक संख्या में आने का आह्वान किया। माहेश्वरी समाज की महिला अध्यक्ष श्रीमती आशा डोडिया ने भी अपने उद्बोधनमें कहा कि सत्य सनातन की जय हमारे समाज की सभी महिलाएं भगवा रंग के वस्त्र धारण कर हिंदू नव वर्ष के आयोजन में सम्मिलित रहेंगे।

विश्व हिंदू परिषद मातृशक्ति की संयोजिका श्रीमती हेमा गुरूवाराने नववर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए 2 अप्रैल को शांतिनगर स्थित श्री दुर्गा मन्दिर से माता की चुनरी यात्रा में सम्मिलित होने का आह्वान किया। अंत में स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । इस अवसर पर कान्यकुब्ज समाज से श्रीमती सुहासिनी शुक्ला, भावना शुक्ला तथा अन्य, सरयूपारिण समाज से श्रीमती रीता तिवारी, षुष्पा पांडेय तथा अन्य, छ. ग. सरयूपारिण समाज से श्रीमती शैल दुबे, स्मृता दुबे एवं अन्य, जैन समाज से श्रीमती मंजू लुंक्कड एवं अन्य, माहेश्वरी समाज से आशा डोडिया एवं अन्य, महाराष्ट्रीयन समाज से संध्या बरबरवार, अल्का श्रोतिय, किरण साठे, श्रृद्धा अंगोले आदि महिला पदाधिकारियों के साथ ही

श्रीमती अंजली मिश्रा, पुष्पा शर्मा, पुष्पा तिवारी, अंजली मिश्रा, सुमनलता पांडे, विभा पांडेय, विद्या सोनी, क्रांति सिंह, रश्मि द्विवेदी, प्रज्ञा आचार्य, ऋतु शर्मा, सीता धनगर, सुशीला साव, प्रियंका चौबे, मंजू नागे, रेखा सिंह, रेखा पांडे, मिनाक्षी जोशी, पूनम त्रिपाठी, भावना दीक्षित, चंदना शर्मा, जया महावर, दीपिका पवार,बिजली कुसेट, संजना शर्मा, आशा शर्मा, किरण साह, मिनाक्षी पाणिग्राही, ज्योति तिवारी, कल्पना बडकस, गुनमनी नागे, रत्नी मौर्य, विभा सेंगर, अल्का सेंगर, शिल्पा दवे, अनीता पटेल, अंजु पांडे, अनुप्रीता बाजपाई, कल्पना शर्मा, सीमा नायक,कल्पना त्रिवेदी, इसा तिवारी, उषा त्रिपाठी, प्रिया मुदलियार आदि मातृशक्तियां अधिक संख्या में उपस्थित रहीं। युवा वर्ग से विनोद पांडेय, अनय मिश्रा, ओम मिश्रा, आर्य महापात्र, सौरव दुर्गा, रितिका साह, राखी बाला, अंजली बेहरा, भारती नागे, पूजा साह आदि उपस्थित थे।

  • Sumit

    Related Posts

    सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने कि मांग

    उ○प्र○ नगीना के सांसद चंद्र शेखर आजाद एवं बाबा भीम राव अंबेडकर के नाम को अभद्र टिप्पणी एवं आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर विनोद चतुर्वेदी निवासी अटल आवास कालीपुर जगदलपुर…

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया खेल मेले का आयोजन

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा बटालियन मुख्यालय जगदलपुर में सीआरपीएफ खेल मेला 2025 का आयोजन किया गया जिसमें जिला बस्तर के जगदलपुर, कुकानार, सेड़वा तथा जिला सुकमा के…