ग्राम पंचायत बोदरा जन-आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए विधायक लखेश्वर बघेल

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने ग्राम पंचायत बोदरा के लोगों को ग्राम सभा के महत्व और उसकी प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया कि ग्राम सभा ग्रामीण विकास की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होती है, जहां ग्रामीणों को अपने अधिकारों और योजनाओं की जानकारी मिलती है

बस्तर विधायक श्री बघेल ने कहा की सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं, जैसे कि प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, पेंशन योजना, व कृषि एवं सिंचाई से जुड़ी योजनाओं की भी जानकारी दी साथ ही, उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि वे ग्राम सभा में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने गांव के विकास में योगदान दें

2024-25 के बजट सत्र में ग्राम पंचायत बोदरा को मिली बड़ी मंजूरी अब लोगों आवा जाही में नहीं होंगी कोई परेशानी लोगों के मांग अनुसार बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने मुख्यरूप से अपने बजट में रखते हुए इंद्रावती नदी में उच्च स्तरीय पुल बनाने के लिए कई करोड़ रूपये की सौगात दी।

,इस दौरान मौजूद रहे सरपंच कचरू कश्यप, सरपंच मदन बघेल,जनपद सदस्य चैतराम,बुदरू बघेल,झड़गा,लेबो, सुकुलधर, त्रिनाथ, शिवनाथ,थनू राम,बृजश्रीवास्तव,जितेंद्र तिवारी, राजेश कुमार, तुलसी राम ठाकुर, हरदास बघेल।एवं ग्रामवासी व समस्त कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे।

  • Sumit

    Related Posts

    सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने कि मांग

    उ○प्र○ नगीना के सांसद चंद्र शेखर आजाद एवं बाबा भीम राव अंबेडकर के नाम को अभद्र टिप्पणी एवं आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर विनोद चतुर्वेदी निवासी अटल आवास कालीपुर जगदलपुर…

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया खेल मेले का आयोजन

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा बटालियन मुख्यालय जगदलपुर में सीआरपीएफ खेल मेला 2025 का आयोजन किया गया जिसमें जिला बस्तर के जगदलपुर, कुकानार, सेड़वा तथा जिला सुकमा के…