
पीएम आवास पर अवैध वसूली पर विजयलाल मरकाम (समाजसेवक)ने एसडीएम, कलेक्टर, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
दरअसल मामला छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ के मुखिया विष्णु देव साय ने मंच से ऐलान किया था कि पीएम आवास पर कोई भी एक रुपये रिश्वत लेने कि शिकायत आई तो जिले के कलेक्टर पर कार्रवाई होगी, आज उसी तर्ज पर एक समाजसेवक विजयलाल मरकाम ने ग्राम पंचायत रजखेता जनपद पंचायत वाड्रफनगर के मामले शिकायत दर्ज कराई कि ग्रामीणो से आवास मित्र और पंचायत रोजगार सहायक सचिव के द्वारा पैसा वसूला जा रहा है और जो पैसा देने से मना कर रहा है उन पर डर बनाया जा रहा है कि तुम्हारा पीएम आवास नहीं बन पायेगा ।
जिसकी लिखित शिकायत जनपद पंचायत अधिकारी वाड्रफनगर, बलरामपुर कलेक्टर, एसडीएम वाड्रफनगर,व मुख्यमंत्री को किया गया है ।
पीएम आवास योजना के लिए जो भी पैसा ले रहा है उनके पर कड़ी कार्रवाई की मांग करता हूं -विजयलाल मरकाम समाजसेवक