आयुष्मान कार्ड निर्माण के महाअभियान के तहत 8000 से अधिक आयुष्मान कार्ड का हुआ निर्माण

संपूर्ण बस्तर जिले और जगदलपुर शहरी क्षेत्र में चार दिवसिय आयुष्मान कार्ड निर्माण के महाअभियान के दौरान 8002 आयुष्मान कार्ड और 1000 से अधिक वय वंदना कार्ड का निर्माण किया गया विदित हो की बस्तर कलेक्टर के निर्देश पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कार्ड के निर्माण हेतु दिनांक 24 से 27 तारीख तक चार दिवसिय महाअभियान प्रारंभ किया गया था। जिसमें बस्तर जिले के सभी सातों ब्लॉक में प्रत्येक पंचायत स्तर पर और शहरी क्षेत्र जगदलपुर में 48 वार्ड के सभी आंगनबाड़ी केंद्र में आयुष्मान कार्ड बनाए गए।

जिला कार्यक्रम सलाहकार पृथ्वी साहू द्वारा बताया गया कि वय वंदना कार्ड 70 वर्ष से अधिक उम्र के भारतीय नागरिक जिसके पास आधार कार्ड हो ,को शासकीय अस्पताल और मान्यता प्राप्त निजी अस्पताल में₹5 लाख तक की चिकित्सा सुविधा का लाभ दिया जाता है।

  • Sumit

    Related Posts

    सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने कि मांग

    उ○प्र○ नगीना के सांसद चंद्र शेखर आजाद एवं बाबा भीम राव अंबेडकर के नाम को अभद्र टिप्पणी एवं आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर विनोद चतुर्वेदी निवासी अटल आवास कालीपुर जगदलपुर…

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया खेल मेले का आयोजन

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा बटालियन मुख्यालय जगदलपुर में सीआरपीएफ खेल मेला 2025 का आयोजन किया गया जिसमें जिला बस्तर के जगदलपुर, कुकानार, सेड़वा तथा जिला सुकमा के…