आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़ प्रवास का किया स्वागत और जताई है उम्मीद

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मार्च को छत्तीसगढ़ प्रवास पर स्वागत करते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार को अपने संकल्प पत्र के वादे कब पूरा करेगी। उन्होंने याद दिलाते हुए कहा है कि भाजपा ने 2024 में अपने संकल्प पत्र में घोषणाएं की थी, जिसमें महिलाओं को 500 रूपये में गैस सिलिंडर देने कहा था जो कि हर बार की तरह जुमला ही निकला और उसने छत्तीसगढ़ की महिलाओं को सिर्फ ठगने का काम ही किया है. इसके अलावा भाजपा ने संकल्प पत्र में फ्री बिजली,प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 3 करोड़ नए घर बनाने,घरों में सस्ती पाइपलाइन गैस उपलब्ध कराने की बात कही थी।

प्रदेश सचिव तरुणा साबे ने कहा कि पिछले सवा साल में भाजपा की साय सरकार जनता की उम्मीदों पर विफल साबित हो चुकी है। सरकार से युवा, किसान, महिला, मजदूर, विद्यार्थी, अनुसूचित जाति, जनजाति हर वर्ग के लोग निराश हैं। सब सरकार से अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं,3100 रू. एकमुश्त एवं धान का बढ़ा हुआ समर्थन मूल्य 112 रू., कुल 3217 रू. नहीं मिलने से किसान हताश और परेशान हैं,सत्ता के संरक्षण में जगह-जगह अवैध शराब, गांजा, ड्रग्स, नशीली दवाई बिक रहा है,सरकारी अस्पतालों में मरीजों का इलाज नहीं हो रहा है। अस्पतालों में दवाइयां, चिकित्सकीय टेस्टिंग की सुविधा नहीं मिल पा रही है,3 करोड़ लखपति दीदी बनाने की गारंटी, 1 लाख खाली पड़े सरकारी पदों पर भर्ती और भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई की बात कही थी पर आज तक इनको पूरा नहीं किया गया। छत्तीसगढ़ में हर सरकारी विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है और अधिकारी खुलेआम रिश्वत मांग रहें हैं।

आम आदमी पार्टी मांग करती है कि प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश सरकार जनता के साथ किये वादों को पूरा करे और प्रदेश की जनता से धोखा करना बंद करे. अन्यथा आम आदमी पार्टी आम जनता को साथ लेकर जनता के हक़ और मांगों के लिए आने वाले समय में बड़ा आंदोलन करेगी.

  • Sumit

    Related Posts

    सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने कि मांग

    उ○प्र○ नगीना के सांसद चंद्र शेखर आजाद एवं बाबा भीम राव अंबेडकर के नाम को अभद्र टिप्पणी एवं आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर विनोद चतुर्वेदी निवासी अटल आवास कालीपुर जगदलपुर…

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया खेल मेले का आयोजन

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा बटालियन मुख्यालय जगदलपुर में सीआरपीएफ खेल मेला 2025 का आयोजन किया गया जिसमें जिला बस्तर के जगदलपुर, कुकानार, सेड़वा तथा जिला सुकमा के…