माता कर्मा के नाम पर डाक टिकट जारी करना साहू समाज के लिए सबसे बड़ा सम्मान

शनिवार को सिरहासार भवन में जिला स्तरीय कर्मा माता की 1009 वी जयंती मनाई गई। इस कार्यक्रम में प्रदेश साहू समाज के अध्यक्ष टहल राम साहू ने कहा कि साहू समाज प्रदेश की सबसे बड़ा संगठित और ​शि​​​क्षित समाज है। हमारे समाज की आराध्य देवी कर्मा माता के नाम पर डाक टिकट जारी करना हमारे समाज की प्रतिष्ठा को दर्शाता है। छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में हमारा साहू समाज का गौरवपूर्ण इतिहास है। इसकी सांस्कृतिक परंपरा को जीवित रखने के लिए एकजुट होकर समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर किया जाना आवश्यक है।

कार्यक्रम के मुख्य अति​थि विधायक किरण सिंह देव ने कहा कि साहू समाज प्रदेश का सबसे प्रमुख समाज है जिसकी उपस्थिति हर जगह है। इस समाज के द्वारा किया जाने वाला कार्य अनुकरणीय होता है। मैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते प्रदेश के प्राय: हर जिले में जाता हूं जहां साहू समाज की उपस्थिति वास्तव में इस समाज के कार्यों को दर्शाता है। बस्तर जिले में साहू समाज के लिए जमीन व भवन निर्माण के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार रहूंगा। वि​शिष्ठ अति​​थि नगर के महापौर संजय पांडे ने माता कर्मा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माता कर्मा त्याग, तपस्या, भ​क्ति भाव की प्रतिमूर्ति थी उनका जीवन मानव समाज के उत्थान के लिए समर्पित था उसने अपने कार्यों से समाज में व्याप्त कई कुरीतियों को दूर किया। कर्मा जयंती की शुरूआत अति​थियों द्वारा माता कर्मा की सामूहिक आरती के साथ की गई। तत्पश्चात अति​थियों का स्वागत के उपरांत जिला अध्यक्ष हरी साहू ने स्वागत भाषण के साथ सभा की शुरूआत की। आभार प्रदर्शन पूर्व जिला अध्यक्ष सुभाष गंजीर ने किया। समारोह में मंचस्थ अति​थि के रूप में पूर्व विधायक कवर्धा व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक साहू, पूर्व विधायक बालोद प्रीतम साहू, मोहन कुमारी साहू प्रदेश उपाध्यक्ष, बिंदू हरि साहू जिला पंचायत सदस्य, सत्यप्रकाश साहू प्रदेश महासचिव त​था प्रकाश झा भाजपा मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।

कार्यक्रम में पूर्व नगर अध्यक्ष उत्तम साहू, जिला महासचिव विजय साहू, जिला उपाध्यक्ष लिम कुमारी साहू, जितेन्द्र साहू, हरीश साहू, जागेश्वर साहू, घनश्याम साहू, जगत राम साहू, दूधराज साहू, खुलेराम साहू, खेेमराज साहू, ​शिव कुमार साहू, गणेश राम साहू, भीखम साहू, सुनील साहू, यशोदा साहू, उषा साहू, भारती साहू, सरोज साहू, उषा साहू सहित अनेक सामाजिक सदस्य उपस्थित थे।

  • Sumit

    Related Posts

    सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने कि मांग

    उ○प्र○ नगीना के सांसद चंद्र शेखर आजाद एवं बाबा भीम राव अंबेडकर के नाम को अभद्र टिप्पणी एवं आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर विनोद चतुर्वेदी निवासी अटल आवास कालीपुर जगदलपुर…

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया खेल मेले का आयोजन

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा बटालियन मुख्यालय जगदलपुर में सीआरपीएफ खेल मेला 2025 का आयोजन किया गया जिसमें जिला बस्तर के जगदलपुर, कुकानार, सेड़वा तथा जिला सुकमा के…