रियासत कालीन श्रीजगन्नाथ मंदिर से श्रीरामनवमी की निकलेगी शोभायात्रा

चैत्र शुक्ल पक्ष श्रीरामनवमी के शुभ अवसर पर 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज बस्तर संभाग के द्वारा शताब्दियों पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 6 अप्रेल दिन रविवार को श्रीजगन्नाथ परिसर जगदलपुर स्थित रियासत कालीन श्रीराम मंदिर से संध्या 4 बजे श्रीरामजी की जीवंत झांकी एवं विशाल इस शोभायात्रा में समाज के 14 क्षेत्रिय समितियों के माध्यम से 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के 100 ग्रामों में निवासरत आरण्यक ब्राह्मण बड़ी संख्या में शामिल होंगे। 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष वेदप्रकाश पांड़े ने बताया कि शनिवार काे हुई समाज की बैठक में यह तय किया गया कि परंपरानुसार इस वर्ष भी श्रीरामनवमी की शोभायात्रा निकली जाएगी। श्रीजगन्नाथ मंदिर परिसर स्थित श्रीराममंदिर में सुंदरकांड रामायण पाठ किया जावेगा। श्रीरामनवमी के अवसर पर जगन्नाथ मंदिर परिसर में बटुकों का नि:शुल्क सामुहिक उपनयन संस्कार संपन्न किया जायेगा।

वहीं समाज की सामान्य सभा (महासभा) सुबह 11.30 बजे से प्रारंभ होगी। 6अप्रेल को संध्या 4 बजे श्रीराम जी डोली (पालकी) के साथ जीवंत झांकी एवं शोभायात्रा निकली जाएगी। समाज के अध्यक्ष वेदप्रकाश पांड़े ने उक्त कार्यक्रम में समाज के समस्त सम्मानित सदस्यों एवं श्रृद्धालुओं को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया है। बैठक में पूर्व अध्यक्ष ईश्वर नाथ खम्बारी, हेमंत पाण्डे, सचिव देवशंकर पंडा, संतोष पात्र, विवेक पाण्डे, गजेंद्र पाणिग्राही, बनमाली पाणिग्राही, बिभाधर पाण्डे, पुरुषोत्तम जोशी, नरेंद्र पाणिग्राही एवं समाज के चौदह क्षेत्रों के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहित समाज प्रमुख उपस्थित थे।

  • Sumit

    Related Posts

    सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने कि मांग

    उ○प्र○ नगीना के सांसद चंद्र शेखर आजाद एवं बाबा भीम राव अंबेडकर के नाम को अभद्र टिप्पणी एवं आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर विनोद चतुर्वेदी निवासी अटल आवास कालीपुर जगदलपुर…

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया खेल मेले का आयोजन

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा बटालियन मुख्यालय जगदलपुर में सीआरपीएफ खेल मेला 2025 का आयोजन किया गया जिसमें जिला बस्तर के जगदलपुर, कुकानार, सेड़वा तथा जिला सुकमा के…