
CG CINEMA NEWS: छत्तीसगढ़ी म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचाने वाला एक और नया गीत “बेनी म गांथ ले” जल्द ही 6 अप्रैल 2025 को रिलीज़ होने वाला है। इस गीत को एमएस म्यूजिक के बैनर तले बनाया गया है, जो पहले भी दर्शकों को कई हिट गीतों का तोहफा दे चुका है। एमएस म्यूजिक के हर गीत की धुन और संगीत ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है, और इस बार भी उम्मीद है कि यह गीत भी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा।
इस गीत की खास बात यह है कि इसमें छत्तीसगढ़ के मशहूर कॉमेडी स्टार मनीष और उसकी प्यारी भांजी की जोड़ी एक साथ नजर आएगी। मामा-भांजी की जोड़ी की कॉमेडी पहले ही सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो चुकी है। उनकी वीडियो ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है, और अब यह जोड़ी पहली बार छत्तीसगढ़ी गीत “बेनी म गांथ ले” गीत में भी दर्शकों को हंसी और खुशी का तोहफा देने के लिए तैयार है।
इस गीत में छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री लता साहू की शानदार केमेस्ट्री भी देखने को मिलेगी, जो हमेशा अपनी अदाओं से खास आकर्षण बनाती हैं। गीत का संगीत राहुल डडसेना ने कंपोज किया है और इसके बोल भी उन्हीं के हैं। वहीं, लोकप्रिय गायक सुनील सोनी और मोनिका वर्मा की खूबसूरत आवाज़ इस गीत में चार चांद लगाती है।
इस गीत के रिलीज़ होते ही यह छत्तीसगढ़ी संगीत प्रेमियों के बीच धूम मचाने वाला है। एमएस म्यूजिक का यह नया सॉन्ग मनीष और अर्थ की कॉमिक टाइमिंग और लता साहू के साथ उनकी केमेस्ट्री के साथ एक हिट बनने के लिए तैयार है। तो तैयार हो जाइए, 6 अप्रैल को इस धमाकेदार गीत को सुनने और देखने के लिए!

- सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने कि मांग
- 80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया खेल मेले का आयोजन
- छत्तीसगढ़ मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष भरत मटियारा
- महापौर ने मुख्यमंत्री से मांगे सवा दस करोड़
- जिला पंचायत में मछुआरा वर्ग के कल्याण एवं विकास हेतु कार्यक्रम आयोजित