हिंदू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्र के अवसर पर रविवार को बिश्रामपुर नगर के हेलीपैड मैदान में श्री राम प्रभु की विधिवत पूजा अर्चना के बाद भव्य शोभा यात्रा को नगर के में मार्केट में होते हुए हनुमान मंदिर से लेकर अंबेडकर चौक से लेकर सूरजपुर ले जाया गया

शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां के साथ तीन रथ शामिल किए गए थे इसके बाद शोभा यात्रा जिला मुख्यालय सूरजपुर पहुंची जहां जगह-जगह उसका स्वागत किया गया इस वर्ष भी हिंदू नव वर्ष उत्सव समिति एवं समस्त हिंदू संगठनों के द्वारा संयुक्त रूप से भव्य शोभायात्रा एवं धर्म सभा का आयोजन किया गया इसके लिए नगर को भगवा रंग में पूरा शहर को सजाया गया

संभागीय स्तर इस आयोजन में बड़ी संख्या में नगर के हेलीपैड मैदान में पहुंचे हिंदू धर्मविलंबियों की उपस्थिति में भगवान राम की विधिवत पूजा अर्चना की गई पूजा अर्चना के पश्चात आयोजन धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता परमात्मा नंद महाराज पीठाधीश्वर परम शांति धाम मुख्य अतिथि राजकुमार चंद्र समेत अन्य वक्ताओं ने सनातन धर्म और चैत्र नवरात्र की महत्वता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए सभी सनातनियों को एकजुट होने की जरूरत है

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा करना सभी सनातनियों का नैतिक दायित्व है इसी के साथ भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के संकल्प को दोहराया गया सूरजपुर में भी अग्रसेन चौक के पास सभा को संबोधित किया विश्रामपुर से सूरजपुर पहुंची हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की शोभा यात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया अग्रसेन चौक के समीप शाम को रूद्र सेवा के बालकों ने संगीत संगीतमय हनुमान चालीसा का पाठ कर महा आरती की वही श्री जगन्नाथ हायर सेकेंडरी स्कूल दमोह द्वारा शक्ति जिले के आर्य गुरुकुल से आए बालकों द्वारा मनमोहक शौर्य प्रदर्शन किया गया तत्पश्चात संगीत कलाकारों द्वारा भजन संध्या की मनमोहक स्थिति प्रस्तुत दी गई
कार्यक्रम को सफल बनाने में हिंदू संगठनों के मनोज पांडे ,आनंद शर्मा, सुभाष गुप्ता ,अशोक गुप्ता ,राजेंद्र रामचंद्र , एसईसीएल बिश्रामपुर आमगांव के ठेकेदार आलोक मिश्रा सहित कई सदस्य सक्रिय रहे