
जल संसाधन विभाग पहुंचे जनपद सदस्य—सिकोसा फरसी खदान मैं वॉटर लिफ्टिंग प्लांट लगभग राशि 3 करोड़ विगत वर्ष 22-23 स्वीकृत होने के पश्चात काम चालू नहीं होने पर संबंधित विभाग से चर्चा किया क्योंकि पानी की समस्या दिनों दिन बढ़ते जा रही है और क्षेत्र में और ग्राम सीकोसा में पानी की समस्या अत्यधिक विकराल होते जा रही है जिसे देखकर जनपद सदस्य आसिफ गहलोत साथ में चंद्रिका चंद्राकर पंच कुलेश्वर तिवारी विधायक प्रतिनिधि हेमंत पटेल युवा कांग्रेस खुमान बारले राजा बारले और समस्त युवा साथी अपनी मांग को लेकर बालोद पहुंचे तथा आगामी बजट सत्र में जोड़ने के लिए निवेदन किया और बहुत जल्द विधायक जी के साथ गांव की समस्या को लेकर और क्षेत्र की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री एवं मंत्री जी से मुलाकात करेंगे