पामगढ़ – सट्टा खिलाने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

✴️ प्रेस नोट ✴️
जांजगीर-चाम्पा पुलिस
दिनांक 04.04.25

⏺️ थाना पामगढ़ क्षेत्र के चंडीपारा में सट्टा खेलाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार थाना पामगढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही

⏺️ आरोपी रामसरकर कश्यप उम्र 52 वर्ष निवासी चंडीपारा वार्ड क्रमांक 06 थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा

⏺️ आरोपी के विरुद्ध धारा 6 छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा श्री विवेक शुक्ला(IPS) के निर्देशन में जिले में जुआ/सट्टा पर अंकुश लगाने पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है कि इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप एवं DSP श्री जितेंद्र खूंटे के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर मिला कि चंडीपारा पामगढ़ का रामसरकार कश्यप अपने घर के सामने आम जगह पर सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खेला रहा है की सूचना पर मौके पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी रामसरकर कश्यप चंडीपारा वार्ड क्रमांक 06 थाना पामगढ़ को सट्टा पट्टी लिखकर जुआ खेलाते रंगे हाथ पकड़ा गया जिसके कब्जे से एक लाइन दार कागज में विभिन्न अंको में लिखा सट्टा पट्टी, एक नीला डॉट पेन एव नगदी रकम 3350 रुपए जप्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 118/25 ,धारा 6 छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 का घटित करना सबूत पाए जाने से विधिवत कार्यवाही कर दिनांक 04/04/2025 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही में उप. निरी. मनोहर लाल सिन्हा थाना प्रभारी पामगढ़, स.उ.नि. रामदुलार साहू, आर. दीपक कश्यप, भुनेश्वर साहू का सराहनीय योगदान रहा।

  • Ved Bhushan Sanehi

    Related Posts

    सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने कि मांग

    उ○प्र○ नगीना के सांसद चंद्र शेखर आजाद एवं बाबा भीम राव अंबेडकर के नाम को अभद्र टिप्पणी एवं आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर विनोद चतुर्वेदी निवासी अटल आवास कालीपुर जगदलपुर…

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया खेल मेले का आयोजन

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा बटालियन मुख्यालय जगदलपुर में सीआरपीएफ खेल मेला 2025 का आयोजन किया गया जिसमें जिला बस्तर के जगदलपुर, कुकानार, सेड़वा तथा जिला सुकमा के…