बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा बस्तर पंडुम नहीं बना हादसों का मंच, आदिवासियों की जिंदगी से न खेलें

बस्तर पंडुम-जहां आदिवासी संस्कृति का उत्सव मनाया जा रहा हैं वह अब शासन की लापरवाही और सत्ता की दिखावटी भूख का शोकगीत बन गया है पालनार से आदिवासी ग्रामीणों को पिकअप में भरकर जिस तरह बस्तर पंडुम के लिए रवाना किया गया, वो न सिर्फ़ प्रशासन की अमानवीयता को उजागर करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि मौजूदा सरकार के लिए इंसानी ज़िंदगियों की कोई अहमियत नहीं रह गई है। जिस पिकअप में हादसा हुआ, उसमें ठूंस-ठूंसकर ग्रामीणों को भरकर रवाना किया गया, ताकि अमित शाह की सभा में ‘भीड़’ दिखाई जा सके क्या आदिवासी समुदाय की अस्मिता और सुरक्षा को इस तरह कुचलकर सत्ता के मंच की रौनक बढ़ाई जाएगी। इस हादसे में कई महिलाएं और ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुए हैं, कुछ की उंगलियां तक कट गईं यह कोई सामान्य दुर्घटना नहीं, बल्कि सत्ता की जल्दबाज़ी और दिखावे की राजनीति का परिणाम है। एक तरफ़ मंच की चकाचौंध है, दूसरी तरफ़ अस्पतालों में कराहते हमारे आदिवासी भाई-बहन बस्तर की ज़मीन पर फिर से साबित हुआ कि सत्ता के नशे में डूबी सरकार को इंसान की नहीं भीड़ की ज़रूरत है।

अमित शाह की सभा में तालियाँ गूंजें, इसके लिए पालनार की पगडंडियों पर मासूमों की चीखें गूंज रही हैं महिलाओं की उंगलियाँ कट गईं, बच्चों की हड्डियाँ टूटीं क्या यही सबका साथ, सबका विकास’ है। बस्तर कोई भीड़ का मैदान नहीं, आदिवासियों की आत्मा है लेकिन डबल इंजन सरकार ने इसे तमाशे का मंच बना दिया है जहां इंसान सिर्फ़ संख्या बन गए हैं क्या विष्णुदेव की सरकार में आदिवासियों की सुरक्षा की कोई कीमत नहीं क्या अमित शाह की सभा के लिए जिंदगी दांव पर लगाना जरूरी था।बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल, ने इस अमानवीय घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा की हम मांग करते हैं कि घायलों को अविलंब बेहतर इलाज मिले, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई हो और केंद्र व राज्य सरकार पीड़ितों को समुचित मुआवजा दे।

  • Sumit

    Related Posts

    सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने कि मांग

    उ○प्र○ नगीना के सांसद चंद्र शेखर आजाद एवं बाबा भीम राव अंबेडकर के नाम को अभद्र टिप्पणी एवं आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर विनोद चतुर्वेदी निवासी अटल आवास कालीपुर जगदलपुर…

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया खेल मेले का आयोजन

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा बटालियन मुख्यालय जगदलपुर में सीआरपीएफ खेल मेला 2025 का आयोजन किया गया जिसमें जिला बस्तर के जगदलपुर, कुकानार, सेड़वा तथा जिला सुकमा के…