जल समस्या से निजात पाने महापौर ने ट्रैक्टर की चाबी सौंपी

गर्मी में पानी की किल्लत से बचने के लिए निगम ने पहले से तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में महापौर संजय पाण्डे ने नगर निगम को 4 ट्रैक्टर सौंपे। 2 ट्रैक्टर ट्राली सहित स्वच्छता विभाग व 2 ट्रैक्टर जल विभाग को सौंपा। हर साल गर्मी में पानी की किल्लत होती है। इसे मद्देनजर रखते हुए महापौर के प्रयास से निगम को 4 ट्रैक्टर मिले हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अतिरिक्त ट्रैक्टर सौंपे जाने से अब पानी की किल्लत कम होगी।

मालूम हो कि इस बार प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव की अनुशंसा पर डीएमएफटी फंड से 27 बोरिंग स्वीकृत हुए हैं। इस बार गर्मी में पेयजल संकट से निपटने निगम ने अथक प्रयास शुरू कर दिए हैं। नलकूप खनन का कार्य भी शहर में प्रारंभ हो गया है, जिससे कि शहर के लोगों को पर्याप्त पानी समय पर उपलब्ध हो सके।

इस अवसर पर निगम सभापति खेमसिंह देवांगन, एमआईसी मेंबर निर्मल पाणिग्रही, सुरेश गुप्ता, त्रिवेणी रंधारी, लक्ष्मण झा, श्वेता बघेल, श्याम सुंदर बघेल, गायत्री बघेल, हरीश पारेख सहित निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे।*

  • Sumit

    Related Posts

    सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने कि मांग

    उ○प्र○ नगीना के सांसद चंद्र शेखर आजाद एवं बाबा भीम राव अंबेडकर के नाम को अभद्र टिप्पणी एवं आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर विनोद चतुर्वेदी निवासी अटल आवास कालीपुर जगदलपुर…

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया खेल मेले का आयोजन

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा बटालियन मुख्यालय जगदलपुर में सीआरपीएफ खेल मेला 2025 का आयोजन किया गया जिसमें जिला बस्तर के जगदलपुर, कुकानार, सेड़वा तथा जिला सुकमा के…