बलौदा बाजार /ब्यूरो चीफ / थानेश्वर साहू
सिमगा ब्लाँक के समीप ग्राम नवागांव में नवरात्रि का पर्व प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी भक्तो द्वारा हर्षोउल्लास पूर्वक मनाया जा रहा है। जो की मां महमाया मंदिर नवागांव में श्रद्धालुओं द्वारा जंवारा व 23 ज्योति कलश प्रज्वलित की गई है ।
चैत्र नवरात्रि का पर्व प्रदेश में उत्साह उमंग के साथ मनाया जाता है। भक्त गण अपनी आस्था के स्वरूप नवरात्रि में मनोकामना ज्योती कलश भी प्रज्जवलित की गई । नवरात्रि पर्व के नौ दिनो तक सुबह से लेकर शाम तक मंदिर देवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ माता के दर्शन आरती के लिए उमड़ी रहती है।
माहमाया माता सेवा जस गीत समिति द्वारा प्रतिदिन मांदर झांझ मंदिरा की थाप में माता की जस गीत सेवा का कार्य समितियों द्वारा किया जाता है । चैत्र नवरात्रि पर्व पर गांव में कई घरों में भी जंवारा ज्योत प्रज्वलित की गई है जो की नौ दिनों तक घरो के सदस्यों द्वारा माँ की अराधना में विधि व्रत पुजा अर्चना की जाती है। और भक्त गण माँ की अराधना में लीन है।सेवा समितियों की टोलियो द्वारा नौ दिनों तक माँ की जस गीतो में
रमनीय हो जाते है।


