मस्तूरी : बाउंड्रीवाल के लिए 50 लाख की स्वीकृति

🙏मोपका में सामाजिक भवन की बाउंड्री के लिये पचास लाख स्वीकृत पर गुरु खुशवंत साहेब धन्यवाद ज्ञापित किया 🙏
हर्ष की बात है कि सन्त शिरोमणि गुरू घासीदास बाबा जी की मोपका में दिनांक 29-12-24 को आयोजित
जन्मोत्सव सह सामाजिक मिलन समारोह की अध्यक्षता करते हुए परम पूज्य गुरु खुशवंत साहेब जी विधायक एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छत्तीसगढ़ ने
हमारी मांग पर निर्माणाधीन डॉ अम्बेडकर मांगलिक भवन एवं सतनामी समाज के लिये चिन्हांकित भूमि के लिये बाउंड्री हेतु 50 लाख रूपये की घोषणा मंच से की थी |
उक्त घोषणा को माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी ने इसी बजट में शामिल करते हुए स्वीकृति प्रदान कर दी है और राशि निर्गमित करने की प्रक्रिया भी हो चुकी है |
निसंदेह परम श्रद्धेय गुरु खुशवंत साहेब जी द्वारा हमारे मोपका में निर्माणाधीन डा अम्बेडकर मांगलिक भवन की बाउंड्री वाल स्वीकृति से पूरा बिलासपुर के सामाजिक लोगों में हर्ष व्याप्त है | इसके लिये माननीय गुरु जी को एवं हमारे मार्गदर्शक आदेशक निर्देशक धर्म गुरु राजा गुरु गुरु बालदास साहेब को बोड़सरा बाड़ा मेला स्थल पर आयोजित समारोह में महा -माला के साथ स्वागत और धन्यवाद ज्ञापित किया गया |
प्रतिनिधि मंडल में राजकुमार अंचल ,
जितेंद्र पाटले ,डा मोहन शेंडे ,संतोष कोशले ,दुलरवा मधुकर ,मोहन लाल बर्मन ,अश्वनी कांत ,कांति जाटवर ,
सुशील सूर्यवंशी ,श्रीमती  सत्यलक्ष्मी ,श्रीमती किरण शेंडे ,श्रीमती सुचित्रा शेंडे, आदि गुरु घासीदास वेलफेयर सोसायटी के सदस्य गण उपस्थित रहे|’

  • Ved Bhushan Sanehi

    Related Posts

    सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने कि मांग

    उ○प्र○ नगीना के सांसद चंद्र शेखर आजाद एवं बाबा भीम राव अंबेडकर के नाम को अभद्र टिप्पणी एवं आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर विनोद चतुर्वेदी निवासी अटल आवास कालीपुर जगदलपुर…

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया खेल मेले का आयोजन

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा बटालियन मुख्यालय जगदलपुर में सीआरपीएफ खेल मेला 2025 का आयोजन किया गया जिसमें जिला बस्तर के जगदलपुर, कुकानार, सेड़वा तथा जिला सुकमा के…