सिमगा -हथबंद थाना में गुंडों बदमाशों का दबदबा कायम ,हथबंद थाना बना अवैध कारोबारों एवं,गुंडों बदमाशों का रक्षक  *

थानेश्वर साहू

हथबंद बलौदा बाजार जिला विकासखंड  सिमगा अंतर्गत ग्राम पंचायत खिलोरा जहा पर एक अप्रैल की रात  ग्राम खिलोरा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन चल रहा ।वही दूसरे तरफ 55 वर्षीय बुजुर्ग खोर बाहरा जायसवाल को चोरी   के इल्ज़ाम में तीन से चार लोगों द्वारा  अमानवीय तरीके से लात घुसे चप्पल एवं  डंडा से मार रहे,थे ,वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रही, जिसमें वीडियो में  फोन   के माध्यम से रौनक अग्रवाल  ने खुद ही  हथबंद पुलिस को झूठी,जानकारी चोरी  के साथ गुमराह करते  हुए संबंधित हथबंद थाना को जानकारी दी ,और हथबंद पुलिस ने  तत्परता के साथ जानकारी मिलने पर घटना स्थल पहुंचे ,किंतु चोरी करने घुसे खोरबाहरा जायसवाल को  बिना कुछ पूछताछ किए वापस चले गए  , और नहीं रौनक अग्रवाल के साथ पूर्व सरपंच देवनारायण साहू ,शत्रुघन नवरंगे ,एवं गोरे लाल नवरंगे  चोरी करने कैसे पहुंचे  की जानकारी  देने के अनुसार चोरी करने  वाले खोर बाहरा जाय सवाल  के ऊपर न ही कार्यवाही किए ,और नहीं  घटना स्थल में पहुंचकर भी हथबंद थाना पुलिस ,चोरी की वज़ह और मारने की वजह पूछना सही नहीं समझा ,और हथबंद  पुलिस वापस चले गए ,पुलिस के जाने के बाद पीड़ित परिवार के लोगों के द्वारा तिल्दा मिशन अस्पताल में भर्ती कर इलाज करवा कर अपने घर लौट कर  हथबंद थाना को लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग कर न्याय की उम्मीद लगाए हुए है,वही पीड़ित परिवार से चोरी के इल्जाम पर पूछे जाने पर कहा कि ,रौनक अग्रवाल राइस मिल जहां बन रहे है,उसमें शासकीय जमीन को कब्जा करने की बात को ग्राम वाले के सामने रखकर विरोध किया जिसके वजह से मार पीट किए है साथ अवैध कब्जा  शासकीय जमीन की   जानकारी संबंधित अधिकारी पटवारी तहसील को दे दी गई है,जिस पर कार्यवाही करने की बात कहीं है, सरपंच और ग्रामीण ने क्या कहा* लोगो का कहना है,की खोरबहरा जायसवाल एक स्वाभिमानी व्यक्ति है,और 12 एकड़ में खुद का खेती करते है,सम्पन्न व्यक्ति है ,स्वयं का ट्रैक्टर है,चोरी का काम का कभी भी नहीं कर सकते , संरपंच ने कहा कि पीड़ित व्यक्ति हम सब को आवश्यकता अनुसार सहयोग। करते है,सहयोग और शिक्षा देने वाल चोरी नहीं कर सकता, राइस मिल के मालिक रौनक अग्रवाल और उनके मुंशी शत्रुघन  नवरंगे व उनके साथी की सोची समझी चाल है, ,**हथबंद थाना प्रभारी ने  कहा कि प्राथी पर लगाए चोरी का इल्जाम झूठा है।आरोपी   जल्द ही पकड़े जाएंगे  उचित कार्यवाही कर पीड़ित को न्याय मिलेगा

  • Ved Bhushan Sanehi

    Related Posts

    सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने कि मांग

    उ○प्र○ नगीना के सांसद चंद्र शेखर आजाद एवं बाबा भीम राव अंबेडकर के नाम को अभद्र टिप्पणी एवं आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर विनोद चतुर्वेदी निवासी अटल आवास कालीपुर जगदलपुर…

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया खेल मेले का आयोजन

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा बटालियन मुख्यालय जगदलपुर में सीआरपीएफ खेल मेला 2025 का आयोजन किया गया जिसमें जिला बस्तर के जगदलपुर, कुकानार, सेड़वा तथा जिला सुकमा के…