मोतियाबिंद केस का हुआ ऑपरेशन

बस्तर कलेक्टर हरीश एस. द्वारा अंधत्व निवारण कार्यक्रम की उपलब्धि में तेजी लाने के मिले निर्देश के परिपालन में दिनांक 7 .4. 2025 को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल जगदलपुर में सीएचसी बड़े किलेपाल के 20 मोतियाबिंद केस को ऑपरेशन उपरांत उनके घरों तक पहुंचाया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़े किलेपाल के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप बघेल के कुशल नेतृत्व में नेत्र सहायक अधिकारी रितेश चौधरी एवं श्रीमती शशि भगत के कड़े प्रयास से विकासखंड बस्तानार के तीनों सेक्टर बड़े किले पाल, बस्तानार, और बड़े काकलुर सेक्टर से इन 20 केसों को लाया गया था।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के प्रभारी मीडिया अधिकारी शकील खान द्वारा बताया गया कि मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल जगदलपुर के नेत्र रोग विभाग के विभागा अध्यक्ष डॉ छाया शोरी के नेतृत्व में इन सभी केस का ऑपरेशन मेडिकल कॉलेज में पदस्थ नेत्र विशेषज्ञ द्वारा किया गया था। जिसमें नेत्र रोग विभाग के कर्मचारी रजनी बघेल, मनीषा ठाकुर ,मंजू साहू, कांति मसीह, ममता नाग और देवीलाल सलाम का विशेष योगदान रहा।

  • Sumit

    Related Posts

    सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने कि मांग

    उ○प्र○ नगीना के सांसद चंद्र शेखर आजाद एवं बाबा भीम राव अंबेडकर के नाम को अभद्र टिप्पणी एवं आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर विनोद चतुर्वेदी निवासी अटल आवास कालीपुर जगदलपुर…

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया खेल मेले का आयोजन

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा बटालियन मुख्यालय जगदलपुर में सीआरपीएफ खेल मेला 2025 का आयोजन किया गया जिसमें जिला बस्तर के जगदलपुर, कुकानार, सेड़वा तथा जिला सुकमा के…