जगदलपुर को आदर्श शहर बनाने महापौर संजय पाण्डे की पहल, नागरिकों से बजट हेतु सुझाव आमंत्रित

शहर को सुंदर, स्वच्छ और विकसित बनाने के संकल्प के साथ महापौर संजय पाण्डे ने नगर पालिक निगम के आगामी बजट 2025-26 के लिए नागरिकों से सीधे सुझाव आमंत्रित किए हैं। यह पहल शहर के समावेशी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। निगम के आगामी बजट 2025-26 की तैयारी में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महापौर संजय पाण्डे ने सभी नागरिकों से सुझाव भेजने की अपील की है।

महापौर संजय पाण्डे ने कहा कि शहर के विकास में हर नागरिक की भूमिका अहम है। नागरिकों के सुझावों के आधार पर शहर की जरूरतों के अनुसार योजनाएं बनायी जाएंगी। नगर निगम जगदलपुर की योजनाओं में जनता की भागीदारी सुनिश्चित करना हमारा उद्देश्य है। हम चाहते हैं कि शहर के हर नागरिक की आवाज बजट में शामिल हो, ताकि क्षेत्रीय जरूरतों के अनुरूप विकास की योजनाएं तैयार की जा सकें।

इसके लिए नगर निगम ने व्हाट्सएप नंबर 9131409359 और एक विशेष क्यूआर कोड जारी किया है। नागरिक अपने सुझाव 9 अप्रैल 2025, शाम 5:00 बजे तक भेज सकते हैं। महापौर संजय पाण्डे ने अपील की है कि स्वच्छता, आधारभूत संरचना, जल आपूर्ति, सड़क निर्माण, रोशनी, हरियाली, पार्क और अन्य विकास कार्यों एवं मूलभूत सुविधाओं से जुड़े अपने विचार व बहुमूल्य सुझाव अवश्य साझा करें। महापौर संजय पाण्डे का कहना है कि नागरिकों के सक्रिय सहयोग से बजट 2025-26 जन आकांक्षाओं को पूरा करेगा और जगदलपुर न सिर्फ छत्तीसगढ़, बल्कि पूरे देश में एक आदर्श नगर के रूप में उभरेगा।

  • Sumit

    Related Posts

    सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने कि मांग

    उ○प्र○ नगीना के सांसद चंद्र शेखर आजाद एवं बाबा भीम राव अंबेडकर के नाम को अभद्र टिप्पणी एवं आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर विनोद चतुर्वेदी निवासी अटल आवास कालीपुर जगदलपुर…

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया खेल मेले का आयोजन

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा बटालियन मुख्यालय जगदलपुर में सीआरपीएफ खेल मेला 2025 का आयोजन किया गया जिसमें जिला बस्तर के जगदलपुर, कुकानार, सेड़वा तथा जिला सुकमा के…