भारत स्काउट्स एवं गाइडस् छ. ग.,के मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव और कैलाश सोनी राज्य सचिव के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी बी आर बघेल के मार्गदर्शन में जिला संघ बस्तर एवं वरम फाइनेंसीयल के सहयोग से जिला स्तरीय प्याऊ घर का विधिवत उदघाटन कार्यक्रम सेजस विवेकानंद शा. उ. मा. वि. जगदलपुर के मुख्य गेट में..

महापौर जगदलपुर संजय पाण्डे जिला मुख्य आयुक्त स्का. गा. जिला बस्तर, सभापति न.पा.नि. शखेमसिंह देवांगन, एम आई सी सदस्य सुरेश गुप्ता, संग्राम सिंह राणा, संजय विश्वकर्मा जिला आयुक्त स्काउट्स सह जिला शिक्षा अधिकारी बी. आर. बघेल,जिला आयुक्त गाइड श्रीमती सुधा परमार,जिला सचिव लिलेश देवांगन,जि. सं. आ. स्का. दसरु राम यादव,जि. सं. आ. गा. श्रीमती मीरा हिरवानी, श्री टी. महेश वरम फाइनेंश, श्रीमती मनीषा खत्री प्राचार्य, श्रीमती मदनकर प्राचार्य की गरिमामयी उपस्थिति में दिनांक 09.04.2025 को हुआ।

इस अवसर पर महापौर द्वारा इस गर्मी में राहगीरों के लिए प्याऊ घर का संचालन बेहद ही पुण्य कार्य बताया गया तथा सहयोग के लिए टी. महेश का साधुवाद किया गया जिन्होंने इस पुनीत कार्य में सहयोग किया,सभी अतिथियों द्वारा स्वयं स्काउट्स एवं गाइडस् से पानी मांगकर पिया गया तथा लोगों को पानी पिलाया गया।

आप सभी को ज्ञात हो की इस वर्ष बस्तर जिले में 7 स्थानों पर प्याउ घर संचालित किया जा रहा है, जिसमें सभी विकासखंडो से जनप्रतिधियों के सहयोग से इस पुनीत कार्य को किया जा रहा है इस कड़ी में दरभा, तोकापाल, बकावंड, लोहण्डीगुडा और बस्तानार में यह सेवा कार्य किया जा रहा है।

जगदलपुर में एक और प्याऊ घर यात्री प्रतीक्षालय भारत माता चौक में भी संचालित किया जा रहा है इसका उदघाटन भी महापौर संजय पाण्डे, शा वि प्र स के अध्यक्ष प्रकाश झा, एम आई सी सदस्य लक्ष्मण झा, दशरथ गुप्ता एवं कन्या क्रमांक 2 के समस्त स्टॉफ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर वरम फाइनेंस के सभी साथी गण एवं गिरवर रावटे, नवीन ठाकुर, श्रीमती लोहाना, श्रीमती जमुना ठाकुर, श्रीमती किरण, श्रीमती रुमा, अनिल शुक्ला, विजय चंद्राकर, सेजस विवेकानंद स्कूल से स्काउट, बस्तर हाई स्कूल के स्काउट मलब कन्या क्रमांक 1 से गाइड, सेजस रेलवे कॉलोनी से गाइड और अन्य नागरिक गण उपस्थित रहे।