रामनवमी पर्व पर  निकली शोभायात्रा में शामिल हुए विधायक इंद्र साव

बलौदा बाजार /ब्यूरो चीफ /थानेश्वर साहू

रामनवमी पर्व पर  निकली शोभायात्रा में शामिल हुए विधायक इंद्र साव

सिमगा::- रामनवमी के अवसर पर  सिमगा ब्लॉक के  ग्राम नवागांव में रामनवमी पर्व बड़े हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया।इस अवसर पर भगवान श्रीराम की पूजा आरती के बाद धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गयी जिसमें विधायक इंद्र साव भी उपस्थित होकर भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर उपस्थित लोगों को प्रभु राम के जयंती की बधाई एवं शुभकामना दी।
         इसके पूर्व आयोजनकर्ताओं ने नवागांव के मंदिर चौक के पास पूजा अर्चना कर शोभायात्रा की शुरुआत की । इस दौरान भक्तों ने बाजे गाजे के साथ जयकारा लगाते रहे। शोभायात्रा  मन्दिर चौक होते हुए गांव की गलियों में भ्रमण किया। इस दौरान झांकी का कार्यक्रम भी रखा गया जिसे देखने ग्रामीण काफी संख्या में एकत्र हुए। इस अवसर पर नवागांव सरपंच नीरा धर्मेंद्र कोसले,उपसरपंच शिव प्रसाद साहू,रिखी राम, पं.लक्ष्मीकांत तिवारी, पं.तरुण चौबे,जीवन साहू ,मुन्ना साहू ,राजेंद्र साहू ,शिव,संतोष सेन नरसिंह, कुंभकरण अंगद साहू, अनिल,लोकनाथ ,पुनीत साहू,दिनेश साहू सहित बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित थे l

  • Ved Bhushan Sanehi

    Related Posts

    सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने कि मांग

    उ○प्र○ नगीना के सांसद चंद्र शेखर आजाद एवं बाबा भीम राव अंबेडकर के नाम को अभद्र टिप्पणी एवं आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर विनोद चतुर्वेदी निवासी अटल आवास कालीपुर जगदलपुर…

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया खेल मेले का आयोजन

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा बटालियन मुख्यालय जगदलपुर में सीआरपीएफ खेल मेला 2025 का आयोजन किया गया जिसमें जिला बस्तर के जगदलपुर, कुकानार, सेड़वा तथा जिला सुकमा के…