बलौदा बाजार जिले के ग्राम पंचायत झिरिया  में “सुशासन तिहार” मनाया गया

बलौदा बाजार ब्यूरो चीफ थानेश्वर साहू
सिमगा छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्ष 2025 में “सुशासन तिहार” संचालित करने हेतु तीन चरणों में आयोजित करने का निर्देश प्रसारित किया गया है। प्रथम चरण 08 अप्रैल से 11अप्रैल 2025 तक है।ग्राम पंचायत झिरिया में आम जनताओं की समस्याओं से संबंधित आवेदन लेने हेतु एक समाधान पेटी रखी गई थी जिसमे लोगो द्वारा अपनी समस्याओं को लिखकर डाला गया लोगो की मुख्य समस्या शासन द्वारा दिए जाने वाले लाभों जैसे- प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना  जपकार्ड महतारी वंदन से वंचित है। लोगो ने शासन द्वारा दिए जा रहे लाभों से वंचित रहने पर नाराजगी व्यक्त की है। साथ ही ग्राम पंचायत झिरिया के रोजगार सहायक सुनीता व सरपंच प्रतिमा पोमेश साहू ने बताया कि पहले दिन मंगलवार को 15  आवेदन  प्राप्त हुआ  है ।  और दूसरे दिन बुधवार को 16 आवेदन  प्राप्त हुआ है और तीसरे दिन गुरुवार को 66 आवेदन प्राप्त हुआ है और 11अप्रैल 2025 तक आवेदन जमा किया जाएगा ?
ग्रामीणों ने कहा है । की उन्हें शासन पर पूरा विश्वास है ।  वे आशा करते हैं की उनकी हर समस्याओं का जल्द ही समाधान होगा।

  • Ved Bhushan Sanehi

    Related Posts

    सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने कि मांग

    उ○प्र○ नगीना के सांसद चंद्र शेखर आजाद एवं बाबा भीम राव अंबेडकर के नाम को अभद्र टिप्पणी एवं आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर विनोद चतुर्वेदी निवासी अटल आवास कालीपुर जगदलपुर…

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया खेल मेले का आयोजन

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा बटालियन मुख्यालय जगदलपुर में सीआरपीएफ खेल मेला 2025 का आयोजन किया गया जिसमें जिला बस्तर के जगदलपुर, कुकानार, सेड़वा तथा जिला सुकमा के…