रायपुर के होटल ट्राइटन में एशियन न्यूज़ एवं न्यूज़ प्लस 21 द्वारा आयोजित ‘ आज की नारी, जज़्बे को सलाम’ सम्मान समारोह संपन्न किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही नारियों एवं संस्थाओं का सम्मान करना था । इस अवसर पर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा धरसींवा विधायक अनुज शर्मा, केश शिल्पी बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती मोना सेन, श्रीमती शताब्दी पांडेय, छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध गायिका कु. आरू साहू, सहित समाज की अनेक सक्रिय महिलाएं व आम नागरिक उपस्थित रहे। इस कड़ी में छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास मंत्री माननीय लक्ष्मी राजवाड़े के करकमलों से संस्था बस्तर सामाजिक जन विकास समिति के सचिव सुशील कुमार पाण्डेय् को “ग्रामीण विकास और सामाजिक कार्य” के लिए सम्मानित किया गया । संस्था अपनी स्थापना 30 मई सन् 2003 से बस्तर के ग्रामीण आदिवासी समुदाय के सर्वांगीण विकास हेतु कार्यरत है । संस्था द्वारा अपने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आज 30 हजार से अधिक आदिवासी एवं शहरी परिवारों को कौशल, स्वास्थ्य, शिक्षा, उनके अधिकारों एवं सशक्तिकरण से जोड़ा है

संस्था के संस्थापक व सचिव सुशील कुमार पाण्डेय् एवं संस्था की संस्थापिका व पूर्व अध्यक्ष स्व श्रीमती विमला देवी कर्मा के अथक प्रयासों का परिणाम है की संस्था विगत 22 वर्षों से निरंतरता के साथ बस्तर ग्रामीण आदिवासी समुदाय के लिए कार्य कर उन्हे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा प्रदान कर रही है । इन 22 वर्षों में संस्था द्वारा 3500 से अधिक सी.एन.सी.पी बच्चों को उनके अधिकारों के माध्यम से एक बेहतर भविष्य व शिक्षा प्रदान किया गया । दत्तक ग्रहण अभिकरण के माध्यम से 24 बच्चे देश एवं 3 बच्चे विदेश में गोद दिया गया है । 7000 से अधिक हितग्राहियों को कौशल विकास एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर खुद के आविजिक एवं सशक्तिकरण के लिए अग्रसर किया गया । लक्ष्यगत हस्तक्षेप अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से 2000 से अधिक यौन कर्मियों को उनके व्यवसायों से परिवर्तित कर सम्मान जनक जीविकोपार्जन के जोड़ा गया है । आधुनिक स्वास्थ्य प्रणाली में कार्यरत आदिवासी समुदाय की 41 महिलाओं द्वारा अब तक 27 हजार से अधिक स्वास्थ्य सुविधा एवं संयुक्त आय में 6 लाख से अधिक अर्जित किया गया है । इसके अलावा मानसिक स्वास्थ्य में सीधे 250 परिवारों को मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता, गतिविधि से स्वास्थ्य लाभ भी प्रदान किया गया है । संस्था भविष्य में भी इसी प्रकार अपने निष्काम कर्म करते हुए समुदाय के साथ और समुदय के लिए सदैव तत्पर रहेगी । सम्मान समारोह में संस्था की महिला कर्मचारियों द्वारा पुरुस्कार प्राप्त किया गया ।