बिश्रामपुर अवैध होल्डिंग लगाने पर प्रशासन की कार्यवाही

बिश्रामपुर एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र में लगातार अवैध होर्डिग की शिकायत समाजसेवी अविनाश प्रताप सिंह के द्वारा कलेक्टर महोदय से की गई थी

शिकायत में जिला प्रशासन एवं नगर पंचायत बिश्रामपुर के बढ़ते दबाव के बाद अवैध होर्डिंग का व्यापार करने वालों ने 9.4.2025 को मंगतराम चौक में जगह-जगह से सड कर टूट चुके अवैध होर्डिग को खुद ही काट कर गिरा दिया जिसके कट जाने से फुटपाथ में सब्जी एवं फल बेचने वालों ने राहत की सांस ली एवं एसईसीएल की भूमि से अवैध होर्डिंग का कई वर्षों का कब्जा खाली हुआ अभी भी 50 से 100 के लगभग अवैध होर्डिंग एसईसीएल की जमीन पर लगे हुए हैं अविनाश प्रताप सिंह ने कहा हम अवैध होर्डिग पर कार्यवाही के लिए लगातार आगे भी प्रयास करते रहेंगे मजे की बात तो यह है

कि आवेदन देने के कई महीने बाद शासन प्रशासन कार्रवाई करते हैं और इसी रास्ते से शासन प्रशासन और एसईसीएल के अधिकारी रोज अपनी ड्यूटी आते जाते हैं लेकिन यह छोटे-मोटे कब्जे वाली जगह को ध्यान क्यों नहीं देते यह भी एक बड़ा सवाल खड़ा होता है

  • Varinder Singh

    Related Posts

    सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने कि मांग

    उ○प्र○ नगीना के सांसद चंद्र शेखर आजाद एवं बाबा भीम राव अंबेडकर के नाम को अभद्र टिप्पणी एवं आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर विनोद चतुर्वेदी निवासी अटल आवास कालीपुर जगदलपुर…

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया खेल मेले का आयोजन

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा बटालियन मुख्यालय जगदलपुर में सीआरपीएफ खेल मेला 2025 का आयोजन किया गया जिसमें जिला बस्तर के जगदलपुर, कुकानार, सेड़वा तथा जिला सुकमा के…