ग्राम पंचायत उसरी स्थित अम्बेडकर चौक पर 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती बड़े ही धूमधाम, श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। इस आयोजन का नेतृत्व ग्राम के युवा प्रकोष्ठ के जागरूक और उत्साही युवाओं ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से की गई। इसके पश्चात युवाओं द्वारा संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर के जीवन, उनके संघर्ष, समाज में उनके योगदान तथा उनके विचारों पर आधारित भाषण प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम में ग्रामवासियों, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही। युवा प्रकोष्ठ के सदस्यों ने अम्बेडकर जी के सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठजनों ने युवाओं के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी जब डॉ. अम्बेडकर के विचारों को आत्मसात कर आगे बढ़ती है, तभी सच्चे अर्थों में उनका सपना साकार होता है।

कार्यक्रम के अंत में सभी को प्रसाद वितरण किया गया और एकता व भाईचारे का संदेश दिया गया इस आयोजन ने ग्राम पंचायत उसरी को एक नई ऊर्जा, प्रेरणा और सामाजिक जागरूकता से भर दिया।

इस दौरान मौजूद रहे मंदेश मौर्य, लखेश्वर कश्यप,थबीर कश्यप, चैतुराम, राजेश कुमार, प्रजापति, पुरुषोत्तम, देवी सिंह,तुलेश मांझी, सुकरू, ईश्वर, मोहन, नवल, मुकुंद, गुनी,महारु, एवं समस्त युवा साथीगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे।