बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल विभिन्न शोक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में हुए शामिल

बस्तर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शोक कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने आमजन से सीधे संवाद स्थापित किया।

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल जनसमस्याओं को सुना, दुख-संवेदनाएं व्यक्त की और विभिन्न आयोजनों में अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराई विधायक बघेल की यह जनसेवा मूलक उपस्थिति क्षेत्र में उनके जनप्रतिनिधित्व की भावना को दर्शाती है।

बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल सतोषा-2 चालानगुड़ा पारा, गोटीगुड़ा पारा,मरेठा पहुंचकर लोगों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की

इस अवसर पर मौजूद रहे उत्तम नाईक,एम, वेंकट राव,डोमू राम,अर्जुन पांडे,मंगलू राम, बुदरू बघेल, जितेंद्र तिवारी, राजेश कुमार, तुलसीराम ठाकुर एवं समस्त कार्यकर्त्तागण व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

  • Sumit

    Related Posts

    सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने कि मांग

    उ○प्र○ नगीना के सांसद चंद्र शेखर आजाद एवं बाबा भीम राव अंबेडकर के नाम को अभद्र टिप्पणी एवं आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर विनोद चतुर्वेदी निवासी अटल आवास कालीपुर जगदलपुर…

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया खेल मेले का आयोजन

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा बटालियन मुख्यालय जगदलपुर में सीआरपीएफ खेल मेला 2025 का आयोजन किया गया जिसमें जिला बस्तर के जगदलपुर, कुकानार, सेड़वा तथा जिला सुकमा के…