नगर निगम जगदलपुर में पार्षदों की परिचात्मक बैठक

नगर निगम जगदलपुर में आज शाम पार्षदों की परिचात्मक बैठक रखी गई। महापौर संजय पाण्डे ने यह बैठक बुलवाई

बैठक का शुभारंभ भारतीय संविधान के महानायक बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।

इसके बाद महापौर ने सभी पार्षदों का स्वागत पुष्प देकर किया। बैठक में सभापति खेमसिंह देवांगन सहित एमआईसी सदस्य व पार्षद उपस्थित रहे।

परिचात्मक बैठक में सभी ने एक एक कर अपना परिचय दिया। महापौर संजय पाण्डे ने कहा सभी एक साथ टीम भावना के साथ काम करें। जनता के कामों को प्राथमिकता दें।

शहर विकास और नागरिकों के लिए बेहतर योजनाओं पर जोर दिया जाएगा। जनता के सुझावों के साथ शहर का चहुंमुखी विकास करेंगे।

निगम के विकास में सभी पार्षदों को महापौर के रूप में मेरा सहयोग रहेगा। सभी मिलकर नगर निगम में विकास के लिए काम करेंगे। इस मौके पर पार्षदों ने सुझाव भी दिए।

  • Sumit

    Related Posts

    सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने कि मांग

    उ○प्र○ नगीना के सांसद चंद्र शेखर आजाद एवं बाबा भीम राव अंबेडकर के नाम को अभद्र टिप्पणी एवं आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर विनोद चतुर्वेदी निवासी अटल आवास कालीपुर जगदलपुर…

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया खेल मेले का आयोजन

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा बटालियन मुख्यालय जगदलपुर में सीआरपीएफ खेल मेला 2025 का आयोजन किया गया जिसमें जिला बस्तर के जगदलपुर, कुकानार, सेड़वा तथा जिला सुकमा के…