उत्कल समाज बस्तर संभाग का चुनाव परिणाम देर रात जारी किया गया । जिसमें उत्कल समाज के राजेश दास अध्यक्ष निर्वाचित हुए उन्होंने शशिकांत आचार्य को 218 मतों से पराजित किया । एकता पैनल उगता सूरज छाप के बैनर तले सभी प्रत्याशी विजयी हुए जिनमें उपाध्यक्ष ,सचिव , कोषाध्यक्ष, सांस्कृतिक सचिव संगठन सचिव, कार्यालय सचिव के पद रहे, 13 / 04 /2025 को हुए मतदान में 74.06% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया ।

जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया सुबह से ही समाज के लोगों में इस चुनाव को लेकर उत्सुकता बनी रही जो देर रात तक रहा रात्रि लगभग 11:00 बजे तक परिणाम घोषित होते तक डटे रहे। परिणाम के पश्चात विजयी पदाधिकारियों ने समर्थकों के साथ ढोल नगाड़ा और आतिशबाजी करते हुए विजयी जुलूस निकाल कर जगन्नाथ, दंतेश्वरी और भैरव मंदिर में मत्था टेका। इस दौरान युवाओं के साथ महिलाएं और बच्चे भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

आपको बता दें वर्ष 1996 में समाज गठन उपरांत 28 वर्ष के लंबे अंतराल के पश्चात पहली बार मतदान पद्धति से समाज के पदाधिकारी का चुनाव किया गया, इससे पूर्व सर्वसम्मति से ही मनोनयन किया जाता रहा है। विजयी टीम, उपाध्यक्ष मथुरा प्रसाद तिवारी ,मनोज दास पटजोशी, कोषाध्यक्ष मनोज महापात्र,संगठन सचिव रमेश नंद,सांस्कृतिक सचिव मनीष श्रीवास्तव ,कार्यालय सचिव अच्युत सामंत।

अध्यक्ष पद पर विजयी राजेश दास ने कहा हमने जो वादे अपने घोषणा पत्र के माध्यम से किया है, उसे शत् प्रतिशत पूरा करने का पूरा प्रयास करेंगे । समाज का सर्वांगीण विकास होगा, उन्होंने बताया कि पूरी टीम युवा और अनुभव से परिपूर्ण है सबका साथ और विश्वास के साथ हम समाज को आगे ले जाएंगे। इसमें समाज के सभी महत्वपूर्ण वरिष्ठों का सलाह और साथ हमें प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान हार जीत और थोड़ी बहुत मनमुटाव होते रहती है ,इससे परे हटकर तथा चुनावी परिदृश्य से बाहर निकाल कर अब सभी मिलजुल कर समाज को आगे कैसे ले जाएं, इस दिशा में हमारा प्रयास रहेगा। समाज हित के लिए हमने जो भी वादे किए है इसके लिए सभी के साथ मिल जुलकर पूरा करने हर संभव प्रयास करेंगे।

पहली बार हुए ऐतिहासिक चुनाव में चुनाव अधिकारी रहे वरिष्ठ अधिवक्ता दीनबंधु रथ, प्रकाश रथ, नरेश आचार्य, राकेश दास व संजय तिवारी के अथक प्रयास के चलते मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर मतदान किया और एकता पैनल पर अपना विश्वास जताया इसके लिए हम सभी का आभार व्यक्त करते हैं। नव निर्वाचित पदाधिकारियों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक किरण सिंह देव ने मुंह मीठा कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।