अटल टिंकरिग कार्य शाला का समापन

जिला शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल के नेतृत्व मे प्राचार्य श्रीमती विनीता बेंजामीन के कुशल संचालन में प्रभारी अटल टिंकरिग श्रीमती गीता मूर्ति के देखरेख मे छह दिवसीय अटल टिंकरिग कार्यशाला का समापन आज जिला शिक्षा अधिकारी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

इसमें ब्रीफ इंट्रोडक्शन, अबाउट आर्डिनो प्रोगामिंग, थ्री डी प्रिंटर, आटोमेटीक डोर, रेन ड्राप सेंसर, स्मार्ट डस्टबिन, ब्लूतूथ कार का निर्माण किया गया।

जिससे बालकों में वैज्ञानिक जिज्ञासा एवम विज्ञान के प्रति लगाव उत्पन्न हुआ। जिसके दूरगामी परिणाम उनके जीवन को वैज्ञानिक सोच से भर कर विज्ञान के लिये एक उचित माहौल तैयार करेगा।

इस अवसर पर व्यख्याता अनिल शुक्ला द्वारा वैज्ञानिक सोच पर आधारित कविता का पाठ किया गया, जिसका जिला शिक्षा अधिकारी बलीराम बघेल ने प्रशंसा किया।

इस अवसर पर शाला के समस्त स्टाफ एवम प्रशिक्षक उपस्थित रहे।

  • Sumit

    Related Posts

    सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले के ऊपर एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार करने कि मांग

    उ○प्र○ नगीना के सांसद चंद्र शेखर आजाद एवं बाबा भीम राव अंबेडकर के नाम को अभद्र टिप्पणी एवं आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर विनोद चतुर्वेदी निवासी अटल आवास कालीपुर जगदलपुर…

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने किया खेल मेले का आयोजन

    80 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा बटालियन मुख्यालय जगदलपुर में सीआरपीएफ खेल मेला 2025 का आयोजन किया गया जिसमें जिला बस्तर के जगदलपुर, कुकानार, सेड़वा तथा जिला सुकमा के…