राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप, बस्तर की आरवी अवस्थी ने जीता स्वर्ण पदक

यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इण्डिया (UMAI) के तत्वावधान में हरियाणा स्पोर्ट्स म्यू थाई एसोसिएशन (HSMA) के द्वारा राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप का आयोजन 09 से 14 जून 2025 तक महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) के इंडोर स्टेडियम, रोहतक (हरियाणा) में किया जा रहा है। प्रतियागिता के प्रथम दिन 09 जून को आगंतुकों का पंजीयन, खिलाड़ियों का मेडिकल हुआ।।द्वितीय दिन 10 जून को खिलाड़ियों का वजन, टाई शीट बनाने के अलावा उदघाटन समारोह हुआ जिसके मुख्य अतिथि भारतीय ओलंपिक संघ के (IOA) के पर्यवेक्षक मंजीत सिंह (उपाध्यक्ष हरियाणा ओलंपिक संघ, डिप्टी डायरेक्टर विजिलेंस हरियाणा शासन) थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता UMAI के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने की।

उदघाटन समारोह में छत्तीसगढ़ म्यूथाई संघ के महासचिव अनीस मेमन के अलावा निर्णायक मण्डल के अमन यादव, प्रणव शंकर साहू और कु हरबंश कौर को हरियाणा की लोक परंपरा अनुसार पगड़ी पहना कर सम्मानित किया गया। उदघाटन समारोह मे जानकारी दी गई कि म्यू थाई की अंतरराष्ट्रीय संस्था IFMA को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) एवँ ओलंपिक कॉउन्सिल ऑफ एशिया (OCA) से “”म्यू थाई खेल”” को “”एशियन यूथ गेम्स 2025″” में “खेल” के रूप में शामिल किये जाने की सूचना दी गई हैं। इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में एशियन यूथ गेम्स Oct 2025 बहरीन के लिए 14 -15 वर्ष एवँ 16 – 17 वर्ष के बालक बालिकाओं के 16 सदस्यीय भारतीय म्यूथाई दल का चयन किया जाएगा जिससे भारत के “म्यू थाई खेल प्रेमियों” में उत्साह की लहर हैं।इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 29 राज्यों के लगभग 1150 खिलाड़ी, अधिकारी भाग ले रहे है।

11 जून को सब जूनियर वर्ग के मुकाबले प्रारम्भ हुए जिसमे जगदलपुर (बस्तर) की आरवी अवस्थी ने फाइनल में असम के खिलाड़ी को परास्त कर स्वर्ण जीत कर छ ग के पदकों का खाता खोला। वहीं रायपुर की बालिका खिलाड़ी कु ऐशिनी वर्मा और नित्यम साहू, बस्तर की अन्वी जैन और वेदांशी ठाकुर तथा बालोद की हिमानी डरसेना ने फाइनल में परास्त होने के पश्चात रजत पदक जीता और छ ग के पदको की संख्या 06 पहुंचाई। छ.ग. के अन्य सभी खिलाड़ी प्री क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल या सेमी फाइनल में है। देर रात, कल एवँ परसो 13 जून को चैंपियनशिप के अन्तिम दिन छ ग के पदकों की संख्या बढ़ने की संभावना है उल्लेखनीय हैं कि इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में छ ग का 60 सदस्यीय दल भाग ले रहा है जिसमे 51 (28 बालक, 23 बालिका) खिलाड़ी और 09 अधिकारी शामिल है।

  • Sumit

    Related Posts

    खुर्सीपार पुलिस की तत्परता से पकड़ा गया वाहन चोर

    ▶ 08 लाख की वाहन चोरी के आरोपी को खुर्सीपार पुलिस द्वारा तत्परता से पकडा गया। ▶ सनटेक कंपनी के वर्कर ही निकले चोर थाना खुर्सीपार दिनांक 15.07.2025जिला – दुर्ग…

    निगम की सफाई योजना को दीमक बन चाट रहे निगम के ठेकेदार..                          

    रिपोर्टर महेंद्र अग्रवाल निगम की सफाई योजना को दीमक बन चाट रहे निगम के ठेकेदार..                            #शहर मे गन्दगी का भंडार रायगढ़। एक बार फिर रायगढ़ नगर पालिका निगम के द्वारा…