पदक विजेताओं का जगदलपुर रेल्वे स्टेशन में शानदार स्वागत

6th राष्ट्रीय म्यूथाई चैंपियनशिप, 09 – 14 जून 2025, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय इंडोर स्टेडियम, रोहतक (हरियाणा) में भाग लेकर 05 स्वर्ण सहित 35 पदक जीतकर अलग अलग ट्रेन गोंडवाना एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस विशाखपट्नम से लौटे रायपुर और जगदलपुर के खिलाड़ियों और अधिकारी अब्दुल मोईम, नवीन कुमार (पी टी आई सेजस) का शानदार स्वागत जिला म्यूथाई संघ के महिला कोच, सुमन राव के नेतृत्व में कोच, सोनाली कुशवाह, सी वी रमन यूनिवर्सिटी के डारेक्टर अभिषेक अवस्थी, भूपेश ठाकुर अधिवक्ता, शंकर श्रीवास L I C एजेंट और माता पिता के द्वारा खिलाड़ियों का जगदलपुर रेल्वे स्टेशन में स्वागत किया गया।

उल्लेखनीय है कि जगदलपुर के 19 खिलाड़ियों में 02 खिलाड़ियों ने स्वर्ण, 07 खिलाड़ियों ने रजत और 03 खिलाड़ियों ने काँस्य पदक जीता वहीं 7 खिलाड़ियों को कोई पदक नहीं मिला। छत्तीसगढ़ के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में जगदलपुर के पदक विजेताओं के नाम

स्वर्ण पदक
01) कु आरवी अवस्थी (बस्तर, U10yrs, -25kg)
02) युवराज सिंह (बस्तर, 16 – 17yrs, -86kg)

रजत पदक
03) कु अन्वी जैन (बस्तर, 12 – 13yrs, -40kg)
04) कु भुनेश्वरी महावीर (बस्तर, 14 – 15 yrs, -38kg)
05) कु वेदांशी ठाकुर (बस्तर, 14 – 15 वर्ष, -48kg)
06) कु खुशबू कश्यप (बस्तर, 16 – 17yrs, -45kg)
07) कु गीताक्षी श्रीवास (बस्तर, 16 – 17yrs, -57kg)
08) एलेक्स कुमार (बस्तर, 12 -13yrs, -40kg)
09) वुक्केम विक्टर लेनिन चैतन्य (बस्तर, 10 -11yrs, -30 kg )

काँस्य पदक
10) कु गरिमा नाग (बस्तर, 14 – 15yrs, -40kg)
11) शौर्य सिंह ठाकुर (बस्तर, 12 -13yrs, -48kg)
12) आदित्य युवराज (बस्तर, 12 -13yrs, -50kg)

क्वार्टर फाइनलिस्ट (कोई पदक नही)
01) कु वन्दना गोयल (बस्तर)
02) कु वंशिका बंछोर (बस्तर)
03) कु दीपिका कश्यप (बस्तर)
04) मनन जवाहर (बस्तर)
05) कल्पेश शोरी (बस्तर)
06) ओम कुमार नुप्पो (बस्तर)
07) शुभम बिस्वास (बस्तर)

  • Sumit

    Related Posts

    बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा आदिवासी समाज की आवाज़ को राष्ट्रीय मंच पर सशक्त करने की पहल

    नई दिल्ली में न्याय योद्धा एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देशभर के आदिवासी नेताओं के साथ विशेष बैठक आयोजित कर आदिवासी समाज के अधिकारों एवं उनके विकास से जुड़े…

    आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संदीप पाठक ने कहा आदिवासियों के हितों की रक्षा करने में सरकार नाकाम

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. संदीप पाठक जगदलपुर के दौरे पर हैं, उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा…