राज्य मुख्य आयुक्त लेंगे समीक्षा बैठक

राज्य मुख्यालय भारत स्काउट्स एवं गाइडस् रायपुर से जारी पत्र अनुसार राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव का आगमन दिनांक 19.06.25 को होगा एवं उनके द्वारा दिनांक 20.06.25 को ज्ञान गुड़ी में भारत स्काउट्स एवं गाइडस् जिला संघ बस्तर के जिला मुख्य आयुक्त संजय पाण्डे,जिला शिक्षा अधिकारी बी आर बघेल, समस्त विकास खण्डो के खण्ड शिक्षा अधिकारीयों की उपस्थिति में जिला संघ जिला बस्तर एवं समस्त स्काउटर एवं गाइडर की वार्षिक समीक्षा बैठक लेंगे।

इस बैठक में सहायक राज्य आयुक्त वाज़िद खान भी राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। बैठक में वार्षिक कार्य योजना, विद्यालयों का डिजिटल रजिस्ट्रेशन,वारंट, चार्टर एवं लेखा सम्बन्धी विषयों पर समीक्षा करेंगे,साथ ही गत वर्ष के राज्यपाल पुरुस्कार प्राप्त स्काउट्स एवं गाइडस् को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित करेंगे। जिला सचिव लिलेश देवांगन द्वारा जिले के समस्त प्राचार्यों से अपील किया है की आपकी संस्था में कार्यरत स्काउट्स एवं गाइडस् प्रभारियों को बैठक में उपस्थित कराएंगे, यह जानकारी जिला संगठन आयुक्त दशरु राम यादव द्वारा दी गई है।

  • Sumit

    Related Posts

    खुर्सीपार पुलिस की तत्परता से पकड़ा गया वाहन चोर

    ▶ 08 लाख की वाहन चोरी के आरोपी को खुर्सीपार पुलिस द्वारा तत्परता से पकडा गया। ▶ सनटेक कंपनी के वर्कर ही निकले चोर थाना खुर्सीपार दिनांक 15.07.2025जिला – दुर्ग…

    निगम की सफाई योजना को दीमक बन चाट रहे निगम के ठेकेदार..                          

    रिपोर्टर महेंद्र अग्रवाल निगम की सफाई योजना को दीमक बन चाट रहे निगम के ठेकेदार..                            #शहर मे गन्दगी का भंडार रायगढ़। एक बार फिर रायगढ़ नगर पालिका निगम के द्वारा…