बस्तर जिले में खाद संकट गहराया,विधायक लखेश्वर बघेल ने जताई नाराजगी

बस्तर जिले में खाद वितरण व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है लेमप्स, डीएपी, ईफको (IFFCO) एवं अन्य आवश्यक उर्वरकों की आपूर्ति समय पर नहीं हो पाने से किसान बेहद परेशान हैं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप के गृह जिला बस्तर में हालात चिंताजनक बने हुए हैं, जहाँ किसानों को महंगे दामों पर निजी दुकानों से खाद खरीदनी पड़ रही है। स्थानीय किसानों का कहना है कि अभी तक लगभग 50% किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पाई है समय पर खाद नहीं मिलने से किसानों की खेती प्रभावित हो रही है, जिससे आगामी फसल सीजन पर भी असर पड़ सकता है किसानों ने इस संकट को लेकर बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल से गुहार लगाई है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विधायक बघेल ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि बस्तर जैसे कृषि प्रधान जिले में किसानों के साथ इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी खाद वितरण व्यवस्था में भ्रष्टाचार और लापरवाही किसी भी स्तर पर हो, उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। विधायक बघेल ने मांग की है कि जिले में खाद की तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा जरूरतमंद किसानों को प्राथमिकता पर खाद उपलब्ध कराई जाए उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वे किसानों के साथ मिलकर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

  • Sumit

    Related Posts

    बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा आदिवासी समाज की आवाज़ को राष्ट्रीय मंच पर सशक्त करने की पहल

    नई दिल्ली में न्याय योद्धा एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देशभर के आदिवासी नेताओं के साथ विशेष बैठक आयोजित कर आदिवासी समाज के अधिकारों एवं उनके विकास से जुड़े…

    आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संदीप पाठक ने कहा आदिवासियों के हितों की रक्षा करने में सरकार नाकाम

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. संदीप पाठक जगदलपुर के दौरे पर हैं, उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा…