बस्तर जिले में खाद वितरण व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है लेमप्स, डीएपी, ईफको (IFFCO) एवं अन्य आवश्यक उर्वरकों की आपूर्ति समय पर नहीं हो पाने से किसान बेहद परेशान हैं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप के गृह जिला बस्तर में हालात चिंताजनक बने हुए हैं, जहाँ किसानों को महंगे दामों पर निजी दुकानों से खाद खरीदनी पड़ रही है। स्थानीय किसानों का कहना है कि अभी तक लगभग 50% किसानों को खाद उपलब्ध नहीं हो पाई है समय पर खाद नहीं मिलने से किसानों की खेती प्रभावित हो रही है, जिससे आगामी फसल सीजन पर भी असर पड़ सकता है किसानों ने इस संकट को लेकर बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल से गुहार लगाई है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए विधायक बघेल ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई और कहा कि बस्तर जैसे कृषि प्रधान जिले में किसानों के साथ इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी खाद वितरण व्यवस्था में भ्रष्टाचार और लापरवाही किसी भी स्तर पर हो, उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। विधायक बघेल ने मांग की है कि जिले में खाद की तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए तथा जरूरतमंद किसानों को प्राथमिकता पर खाद उपलब्ध कराई जाए उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो वे किसानों के साथ मिलकर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे।