सर्व विभागीय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता विजय कुमार भतपहरी से भेंट कर कर्मचारियों के विषय में चर्चा की गयी जिसके अंतर्गत लोक निर्माण विभाग के सभी दैनिक वेतन भोगी अनियमित कर्मचारियों को ठेका पद्धति के तहत् प्लेसमेंट में रखे जाने संबंधी रायपुर मंडल कार्यालय द्वारा नोटशीट जारी करने संबंधी चर्चा करते हुए दिनेश शर्मा ने अवगत कराया कि, लम्बे समय से कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को भाजपा सरकार द्वारा सत्ता में आने के 100 दिनों में समिति बनाकर नियमितिकरण की कार्यवाही करने का वादा कर सत्ता में आयी है यदि सभी कर्मचारियों को ठेका में दे दिया जाएगा तो वे सभी कर्मचारी लंबे से कार्य करने के बाद भी नियमितिकरण के लाभ से वंचित रह जाएंगे इसीलिए ठेका पद्धति में कर्मचारियों को धकेलना उचित नहीं है।

इस पर प्रमुख अभियंता भतपहरी ने मौखिक रूप से संगठन को आश्वस्त करते हुए कहा कि इस संबंध में कोई भी आदेश जारी नहीं किया गया है और विभाग में बहुत संख्या में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी कार्यरत हैं उनकी नियमितिकरण आगामी समय में होनी है जिस संबंध में उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा भी आदेश जारी कर 10 वर्ष से अधिक समय तक कार्यरत कर्मचारियों को नियमित करने का मामला विचाराधीन है। साथ ही कार्य से पृथक कर्मचारी की कार्य वापसी, श्रम सम्मान का सभी को लाभ जैसे विषयों पर लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता भतपहरी से रायपुर कार्यालय में भेंट मुलाकात कर चर्चा की गयी।

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा के साथ PWD विभागीय प्रदेश अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ठाकुर, PHE विभागीय प्रदेश अध्यक्ष विपिन कुमार तिवारी एवं बस्तर जिला सचिव केलेन्द्र सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।