बस्तर सांसद महेश कश्यप ने बताया धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत जिले के 377 गांव होंगे लाभान्वित

श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउनहॉल, जगदलपुर में आयोजित भगवान बिरसा मुंडा आदिआदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत जनजागरूकता शिविर में बस्तर सांसद महेश कश्यप ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उन्होंने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर जिले के 377 जनजातीय बहुल गांवों को इस अभियान से समग्र विकास की दिशा में लाभान्वित किया जाएगा।

सांसद महेश कश्यप ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य जनजातीय समुदायों के आर्थिक उत्थान, आधारभूत ढांचे के विकास, सांस्कृतिक संरक्षण, महिला और युवा सशक्तिकरण, सतत कृषि और जल प्रबंधन को सुदृढ़ करना है। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शिविरों में सक्रिय उपस्थिति देकर योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुँचाएं और वंचितों को योजनाओं का लाभ दिलाएं।

महेश कश्यप ने कहा हम सबको मिलकर आदिवासी अंचलों के सतत् विकास हेतु समर्पित भाव से कार्य करना है ताकि विकास के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का प्रभाव सुनिश्चित किया जा सके।

अभियान के तहत जिले के सभी विकासखंडों में क्लस्टर स्तर पर विशेष शिविरों का आयोजन कर 25 विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं से जनजातीय परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। यह पहल आदिवासी अंचलों को समावेशी और सतत् विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में एक सशक्त कदम है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, उपाध्यक्ष बलदेव मंडावी,कलेक्टर हरीश एस, भाजपा जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश पांडेय, सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष राजाराम तोड़ेम,जिला अध्यक्ष दशरथ कश्यप,विद्याशरण तिवारी,नरसिंग राव सहित अनेक जनप्रतिनिधि,ग्रामीणजन एवं समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • Sumit

    Related Posts

    बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा आदिवासी समाज की आवाज़ को राष्ट्रीय मंच पर सशक्त करने की पहल

    नई दिल्ली में न्याय योद्धा एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देशभर के आदिवासी नेताओं के साथ विशेष बैठक आयोजित कर आदिवासी समाज के अधिकारों एवं उनके विकास से जुड़े…

    आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संदीप पाठक ने कहा आदिवासियों के हितों की रक्षा करने में सरकार नाकाम

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. संदीप पाठक जगदलपुर के दौरे पर हैं, उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा…