बस्तर जिला युवा कांग्रेस, जगदलपुर ने आयोजित किए विभिन्न कार्यक्रम

लोकसभा सदन में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के जन्मदिन को बस्तर जिला युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजय बिसाई के नेतृत्व में यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी, राहुल गांधी के जन्मदिन पर युवा कांग्रेसियों ने जाति जनगणना विषय पर राजीव भवन में संगोष्ठी का आयोजन किया तत्पश्चात धरमपुरा स्थित वृद्धाश्रम जाकर परिसर में वृक्षारोपण करते हुए वृद्धजनों को फल वितरित कर उनसे आशिर्वाद प्राप्त करते हुए राहुल गांधी के दीर्घायु होने और देश के प्रधानमंत्री बनने की कामना की।

सुबह 11:30 बजे से बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसियों ने वरिष्ठ कांग्रेसियों की उपस्थिति में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें मुख्य रूप से शहर जिला अध्यक्ष सुशील मौर्य,वरिष्ठ कांग्रेसी सतपाल शर्मा, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, पूर्व जिला अध्यक्ष एवं पूर्व इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, उत्तर ब्लाक के अध्यक्ष बलराम यादव, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सूरज कश्यप,पार्षद जस्टिन भवानी, महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एस नीला ने संगोष्ठी में जाति जनगणना पर अपने विचार रखे।

सभी ने मुख्य रूप से देश हित में जाति जनगणना को होना बताया और इसके लिए सदन से लेकर सड़क तक संघर्ष करने वाले नेता राहुल गांधी को बधाई दी, इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा राहुल गांधी सदैव से सामाजिक न्याय की बात करते हैं और देश में जिसकी जितनी जनसंख्या उसकी उतनी हिस्सेदारी की मांग करते आए हैं,यह राहुल गांधी की ही मुख्य मांग थी कि जाति जनगणना केन्द्र सरकार कराए और राहुल गांधी की मांग पर केन्द्र सरकार को जाति जनगणना कराने पर मजबूर होना ही पड़ा।

सभी ने राहुल गांधी के जन्मदिन पर यह प्रण भी लिया कि एकजुटता के साथ सभी राहुल गांधी की लड़ाई जो वो गरीबों, दलितों,वंचितों,अल्पसंख्यकों और प्रत्येक भारतवासी के लिए लड़ रहे हैं उसमें उनका साथ देंगे और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की दिशा में कार्य करेंगे, संगोष्ठी में पधारे कांग्रेस जनों का आभार युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अजय बिसाई ने व्यक्त किया।

विचार संगोष्ठी के उपरांत बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेताओं ने धरमपुरा स्थित वृद्धाश्रम में जाकर राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर वृद्धाश्रम के परिसर में वृक्षारोपण किया एवं वृद्धजनों को फल वितरित कर राहुल गांधी के दीर्घायु होने और भविष्य में देश के प्रधानमंत्री बनने आशिर्वाद प्राप्त किया।

इन कार्यक्रमों के दौरान मुख्य रूप से उत्तर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश राय,कांग्रेस नेता गोरनाथ नाग,वरिष्ठ कांग्रेसी भुवन झा,पूर्व एल्डरमैन नगर निगम अमरनाथ सिंह,वरिष्ठ कांग्रेसी हरि शंकर सिंह, प्रदेश महिला कांग्रेस महासिचव श्याम कुमारी, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष चंपा ठाकुर, कल्याण सिंह,एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष आदित्य सिंह बिसेन, एनएसयूआई महासचिव मनोहर सेठिया,विश्वविद्यालय अध्यक्ष पंकज केवट,छात्र नेता नूरेन्द्र राज साहू, समीर कुमार,अनीश कश्यप,तरुण नाग,साकेत मरकाम,रिंकु कश्यप आदि उपस्थित रहे।

  • Sumit

    Related Posts

    बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा आदिवासी समाज की आवाज़ को राष्ट्रीय मंच पर सशक्त करने की पहल

    नई दिल्ली में न्याय योद्धा एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देशभर के आदिवासी नेताओं के साथ विशेष बैठक आयोजित कर आदिवासी समाज के अधिकारों एवं उनके विकास से जुड़े…

    आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संदीप पाठक ने कहा आदिवासियों के हितों की रक्षा करने में सरकार नाकाम

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. संदीप पाठक जगदलपुर के दौरे पर हैं, उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा…