बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने धनपुर में जन चौपाल लगाकर सुनी जनता की समस्याएं, कई मुद्दों का तत्काल समाधान

धनपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत संचालित उप स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की भारी कमी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों को अब राहत मिलने की उम्मीद है वर्तमान में इस उप स्वास्थ्य केंद्र में कुल तीन स्वास्थ्यकर्मी पदस्थ थे, जिनमें से CHO एवं एक 2nd ANM अन्य स्थानों पर संलग्न हैं लगभग 3883 की आबादी वाले इस क्षेत्र में केवल एक 2nd ANM ही सेवा दे रही हैं, जिससे मैलबेड़ा, मोखागांव एवं धनपुर जैसे तीन ग्रामों के लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या को जब बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल के समक्ष रखा गया, तो उन्होंने मामले को त्वरित संज्ञान में लेते हुए तत्क्षण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बैसाख से फोन पर चर्चा की और संलग्न स्वास्थ्य कर्मचारियों को मूल संस्था पर वापस भेजे जाने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कर्मचारी मुख्यालय में अनिवार्य रूप से निवास करें, ताकि ग्रामीणों को समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। विधायक की इस सक्रियता एवं संवेदनशीलता से प्रभावित होकर ग्राम पंचायत धनपुर सहित मैलबेड़ा और मोखागांव के ग्रामीणों ने आभार व्यक्त किया ग्रामीणों ने कहा कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई थी, लेकिन अब जाकर पहली बार किसी जनप्रतिनिधि ने गंभीरता से इसे हल करने की दिशा में कदम उठाया है।

ग्रामीणों ने बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल के त्वरित हस्तक्षेप एवं संवेदनशील निर्णय की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया ग्रामीणों का कहना है कि यदि सभी जनप्रतिनिधि इसी प्रकार जनता की समस्याओं को प्राथमिकता दें, तो गांवों की मूलभूत समस्याएं शीघ्र सुलझ सकती हैं। ग्राम धनपुर में कुल 383 राशन कार्डधारी हैं, जिनमें से 40 नए कार्डधारी हैं लेकिन विगत 2 माह से नए कार्डधारियों को चावल नहीं मिल रहा है, वहीं पूरे ग्राम में 5 माह से गुड़ का वितरण बंद है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है धनपुर में अधिकतर राशन कार्डों में नाम जोड़ने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विधायक को अवगत कराया, जिस पर विधायक ने दुकान संचालक से चर्चा कर समस्या का समाधान कर अधिक से अधिक ग्रामीणों को राहत दिलाने का आश्वासन दिया।

ग्राम पंचायत धनपुर के अधिकांश किसानों के नामांतरण एवं बटवारे के प्रकरण विगत कई वर्षों से राजस्व विभाग में लंबित पड़े हुए हैं, जिससे किसानों को भूमि संबंधित कार्यों में अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है किसानों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने तत्काल संज्ञान लिया और करपावंड तहसीलदार गौतम गर्व को दूरभाष के माध्यम से निर्देशित किया कि वे लंबित मामलों का शीघ्रता से निराकरण कर किसानों को राहत प्रदान करें। विधायक बघेल ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसानों के हितों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे प्राथमिकता के आधार पर नामांतरण एवं बटवारे जैसे मामलों का समाधान करें, ताकि ग्राम पंचायत धनपुर के किसान अपने हक के लिए भटकने को मजबूर न हों उन्होंने यह भी कहा कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं हुई, तो उच्च स्तर पर कार्रवाई हेतु संबंधित विभाग को अवगत कराया जाएगा।

धनपुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने पुराना पटेल पारा स्थित प्राथमिक शाला भवन की जर्जर स्थिति को लेकर बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल से मुलाक़ात की ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक वर्ष से स्कूल भवन अत्यंत खस्ताहाल है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है तथा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इस गंभीर समस्या को सुनते ही विधायक बघेल ने त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल को फोन कर नये भवन की स्वीकृति हेतु आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए इसके साथ ही उन्होंने पटेल पारा विद्यालय में शिक्षकों की कमी पर भी चिंता व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित करने को कहा।

  • Sumit

    Related Posts

    खुर्सीपार पुलिस की तत्परता से पकड़ा गया वाहन चोर

    ▶ 08 लाख की वाहन चोरी के आरोपी को खुर्सीपार पुलिस द्वारा तत्परता से पकडा गया। ▶ सनटेक कंपनी के वर्कर ही निकले चोर थाना खुर्सीपार दिनांक 15.07.2025जिला – दुर्ग…

    निगम की सफाई योजना को दीमक बन चाट रहे निगम के ठेकेदार..                          

    रिपोर्टर महेंद्र अग्रवाल निगम की सफाई योजना को दीमक बन चाट रहे निगम के ठेकेदार..                            #शहर मे गन्दगी का भंडार रायगढ़। एक बार फिर रायगढ़ नगर पालिका निगम के द्वारा…