
आज 11वें अंतर्राष्ट्रीय विश्व योग दिवस पर राजनांदगांव में आयोजित जिलास्तरीय कार्यक्रम में सामूहिक योगाभ्यास किया। मान. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य थीम को साझा कर स्वस्थ शरीर के लिए योग करने प्रेरित किया।इस अवसर पर राजनांदगाव महापौर श्री मधुसूदन यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति किरण रविन्द्र वैष्णव, छ. ग. पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री कोमल सिंह राजपूत, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री सचिन बघेल, स्कूल – कॉलेज के विद्यार्थी, गणमान्य नागरिक और जिला प्रशासन की टीम उपस्थित रहे।