श्री बालाजी मंदिर ट्रस्ट में नए ट्रस्टियों ने लिया शपथ

दिनांक 19.6.25 दिन गुरुवार को श्री बालाजी टेंपल ट्रस्ट में नए सदस्यों को आगामी 2 वर्षो के लिए मंदिर प्रांगण में पुरोहितों के मंत्रोच्चार के साथ शपथ दिलाई गई।

मंदिर का रजत जयंती वर्ष होने के कारण यह वर्ष विभिन्न प्रकार के आयोजनों की दृष्टि विशेष है।

जिन्होंने ट्रस्टी के रूप शपथ लिया टी. महेश, के. नरसिंह राव, के रवि राव, पी. राजेंद्र राव, के. कोटेश्वर राव, के. रमेश सोनी, ए .वि.सुब्रमण्यम, बी. दतेस्वर राजू l

जिसमें टेंपल ट्रस्ट के नव निर्वाचित अध्यक्ष बी.वासुदेव राव, टी. कोंडल राव, हनुमंत राव, आदि नारायण राव, भानुजी राव, सत्यनारायण राजू, नाग भूषण राव, बी.जयराम. राजेंद्र प्रसाद, केशव राव रामेश्वर राव, श्रीनिवास राव वेंकटेश, बलराम सहित सैकड़ों की संख्या में आंध्रा समाज भक्तगण उपस्थित रहे।

  • Sumit

    Related Posts

    खुर्सीपार पुलिस की तत्परता से पकड़ा गया वाहन चोर

    ▶ 08 लाख की वाहन चोरी के आरोपी को खुर्सीपार पुलिस द्वारा तत्परता से पकडा गया। ▶ सनटेक कंपनी के वर्कर ही निकले चोर थाना खुर्सीपार दिनांक 15.07.2025जिला – दुर्ग…

    निगम की सफाई योजना को दीमक बन चाट रहे निगम के ठेकेदार..                          

    रिपोर्टर महेंद्र अग्रवाल निगम की सफाई योजना को दीमक बन चाट रहे निगम के ठेकेदार..                            #शहर मे गन्दगी का भंडार रायगढ़। एक बार फिर रायगढ़ नगर पालिका निगम के द्वारा…