बीजागुड़ा में 30 लाख की लागत से स्वीकृत निर्माण कार्यों का भूमिपूजन

बस्तर जिले के करपावण्ड विकासखंड के ग्राम बीजागुड़ा में 30 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यों का विधिवत भूमिपूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर बस्तर सांसद महेश कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और उन्होंने स्वीकृत कार्यों का शुभारंभ करते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास का संकल्प दोहराया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद कश्यप ने कहा बीजागुड़ा जैसे दूरस्थ गांवों में बुनियादी ढांचे का सुदृढ़ीकरण हमारी प्राथमिकता है। अब विकास केवल शहरी सीमाओं तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि अंतिम छोर तक पहुंचेगा। आज का भूमिपूजन इस दिशा में एक मजबूत कदम है।

उन्होंने कहा कि इन कार्यों से ग्रामीणों को बेहतर सड़क सुविधा, सामुदायिक भवन, स्वच्छता, तथा आवासीय संरचना का लाभ मिलेगा, जिससे उनका जीवनस्तर सुधरेगा और सामाजिक समरसता को बल मिलेगा।

सभी ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए सांसद महेश कश्यप के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि यह पहल निश्चित रूप से बीजागुड़ा के लिए एक नई विकास गाथा की शुरुआत है।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष तरुण पांडेय, वरिष्ठ कार्यकर्ता परिस बेसरा, विषम ठाकुर, मंगलूराम कश्यप सहित बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित रहे।

  • Sumit

    Related Posts

    बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा आदिवासी समाज की आवाज़ को राष्ट्रीय मंच पर सशक्त करने की पहल

    नई दिल्ली में न्याय योद्धा एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देशभर के आदिवासी नेताओं के साथ विशेष बैठक आयोजित कर आदिवासी समाज के अधिकारों एवं उनके विकास से जुड़े…

    आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संदीप पाठक ने कहा आदिवासियों के हितों की रक्षा करने में सरकार नाकाम

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. संदीप पाठक जगदलपुर के दौरे पर हैं, उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा…