स्काउट्स एवं गाइडस की वार्षिक समीक्षा बैठक

जगदलपुर के ज्ञानगुड़ी में समस्त स्काउट्स एवं गाइडस की वार्षिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

इस समीक्षा बैठक में स्काउट्स एवं गाइडस राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव, महापौर व जिला मुख्य आयुक्त संजय पाण्डे, सहायक राज्य आयुक्त वाजिद खान, जिला शिक्षा अधिकारी बलिराम बघेल, जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा अखिलेश मिश्रा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी अनिल दास, जगदीश पात्र, पूनम सलाम, शालिनी तिवारी, राकेश खापर्डे, जिला आयुक्त गाइड श्रीमती सुधा परमार, जिला संगठन आयुक्त गाईड श्रीमती मीरा हिरवानी, जिला संगठन आयुक्त दशरु राम , जिला सचिव लिलेश देवांगन, मनोज महापात्र उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में गत वर्ष राज्यपाल पुरुस्कार प्राप्त स्काउट्स एवं गाइडस् को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

  • Sumit

    Related Posts

    खुर्सीपार पुलिस की तत्परता से पकड़ा गया वाहन चोर

    ▶ 08 लाख की वाहन चोरी के आरोपी को खुर्सीपार पुलिस द्वारा तत्परता से पकडा गया। ▶ सनटेक कंपनी के वर्कर ही निकले चोर थाना खुर्सीपार दिनांक 15.07.2025जिला – दुर्ग…

    निगम की सफाई योजना को दीमक बन चाट रहे निगम के ठेकेदार..                          

    रिपोर्टर महेंद्र अग्रवाल निगम की सफाई योजना को दीमक बन चाट रहे निगम के ठेकेदार..                            #शहर मे गन्दगी का भंडार रायगढ़। एक बार फिर रायगढ़ नगर पालिका निगम के द्वारा…