बस्तर विधानसभा अंतर्गत करपावंड ब्लॉक के ग्राम पंचायत संवरा में विधायक लखेश्वर बघेल ने अपने दूसरे जनचौपाल का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने पंचायत में चल रहे निर्माणधीन कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और ग्रामीणों से सीधे संवाद कर समस्याएं सुनीं।

जनचौपाल के दौरान ग्राम की सरपंच श्रीमती आसमती बघेल ने विधायक के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि उन्हें जनता ने अपार स्नेह और विश्वास के साथ सरपंच पद पर निर्वाचित किया है और वह पूर्ण मनोयोग से पंचायत विकास के लिए कार्य करना चाहती हैं, लेकिन ग्राम के पूर्व सरपंच द्वारा अभी तक उन्हें चार्ज नहीं सौंपा गया है इसके चलते उन्हें निर्माणधीन कार्यों की सही जानकारी नहीं मिल पा रही है, जिससे कार्यों की निगरानी और संचालन प्रभावित हो रहा है।

विधायक लखेश्वर बघेल ने इस गंभीर विषय को तत्क्षण संज्ञान में लेते हुए जनपद सीईओ को फोन कर आवश्यक निर्देश दिए उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत संवरा में जो भी अधूरे निर्माण कार्य हैं, उन्हें प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए साथ ही उन्होंने सरपंच श्रीमती आसमती बघेल को अधिकारिक रूप से चार्ज दिलाने की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कर ग्रामवासियों को सूचित करने का निर्देश दिया। विधायक बघेल ने ग्रामवासियों की अन्य मांगों पर भी गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा की और उन्हें मौके पर पहुंचकर टीम सहित निरीक्षण करने तथा लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत संवरा में चल रहे अधूरे निर्माण कार्यों को लेकर ग्रामीणों में नाराज़गी देखी गई इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल से मुलाकात कर स्थिति से अवगत कराया जनभावनाओं को गंभीरता से लेते हुए विधायक श्री बघेल ने तुरंत जनपद पंचायत के सीईओ को फोन कर आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए उन्होंने पंचायत सचिव की भूमिका पर सवाल उठाते हुए संबंधित अधिकारी को तत्काल जांच कर कार्रवाई करने के लिए कहा विधायक की इस तत्परता से ग्रामीणों में संतोष की भावना देखी गई।

इस जनचौपाल से ग्राम पंचायत संवरा में विकास की दिशा में एक नई उम्मीद जगी है विधायक बघेल की सक्रियता और तत्परता ने ग्रामीणों में विश्वास की भावना को और मजबूत किया है।

इस दौरान मौजूद रहें जनपद सदस्य मंगलदेई बघेल,सरपंच आसमती बघेल, उपसरपंच विकाश गुप्ता, पुजारी रामधर बघेल, पूर्व सरपंच बलिराम बघेल, लछिमनाथ कश्यप, सोनू राम बघेल, युवा नेता भुवनेश्वर कश्यप जितेंद्र तिवारी, राजेश कुमार, तुलसीराम ठाकुर, हरदास बघेल एवं ग्रामवासी व समस्त कार्यकर्तागण उपस्थित रहें।