शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तीतीरगांव में विश्व योग दिवस का आयोजन

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तीतीरगांव के प्रांगण में शाला के प्राचार्य श्रीमती वंदना भदोरिया तथा उपस्थित शिक्षकों व छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया।

21 जून विश्व योग दिवस के अवसर पर संस्था की प्राचार्य श्रीमती वंदना भदोरिया ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि योग से शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है और यह भारत की प्राचीन परंपरा है।

संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता गजेंद्र श्रीवास्तव ने योग दिवस के अवसर पर कहा कि योग से गैर संक्रामक रोगों से निपटने का प्रभावी साधन है। वैश्विक महामारी कोविड के दौरान लोगों ने योग को अपनाया और चमत्कारिक रूप से कोविड से लड़ने में अपने आप को सक्षम बनाया। लोगों ने योग को अपना कर अपने जीवन शैली में भी सुधार किया है।

विश्व योग दिवस के अवसर पर संस्था की वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती सावित्री कश्यप, पुष्प लता मसीह, के अलावा श्रीमती खुशबू चेरपा, अपर्णा राजपूत, रितु सिंह, निशा भदोरिया, सरिता कश्यप, चंद्रिका सिंह राज, कुमारी रूपा यादव, पद्मावती तिवारी , बेबी रानी महापात्र, सुरभि बाजपेई ,अभिषेक सिंह, डीकेश साहू आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

  • Sumit

    Related Posts

    बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल ने कहा आदिवासी समाज की आवाज़ को राष्ट्रीय मंच पर सशक्त करने की पहल

    नई दिल्ली में न्याय योद्धा एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने देशभर के आदिवासी नेताओं के साथ विशेष बैठक आयोजित कर आदिवासी समाज के अधिकारों एवं उनके विकास से जुड़े…

    आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संदीप पाठक ने कहा आदिवासियों के हितों की रक्षा करने में सरकार नाकाम

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. संदीप पाठक जगदलपुर के दौरे पर हैं, उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा…