शहर के धरमपुरा क्षेत्र में निमार्णाधीन आडिटोरियम का काम तेजी से पूर्ण हो रहा है। आडिटोरियम के निर्माण कार्य को गति देने शासन से 09 करोड़ रुपए की अतिरिक्त स्वीकृति प्राप्त हुई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने निमार्णाधीन आडोटेरियम के लिए 09 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी को प्रति धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने कहा कि बस्तरवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग शहर में आधुनिक आडिटोरियम की रही थी । जिस पर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को इस विषय पर अवगत कराया गया था । बस्तरवासियों के मांग के अनुरूप धरमपुरा में निमार्णाधीन आडिटोरियम के लिए अतिरिक्त राशि की स्वीकृति प्राप्त हुई है। जिससे अब आडिटोरियम यथा शीघ्र आकार पायेगा।धरमपुर स्थित निर्माणाधीन ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए राशि की कमी हो रही थी। जिस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव के लगातार प्रयास से निर्माणाधीन ऑडिटोरियम के लिए शासन से राशि की स्वीकृति प्राप्त हुई ।

जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव के नेतृत्व में जनता के मांग के अनुरूप लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। हर क्षेत्र में जनता से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। बस्तर के रंगकर्मियों के द्वारा निमार्णाधीन ऑडिटोरियम के जल्द निर्माण की मांग रखी है । परंतु उसके लिए राशि की कमी हो रही थी जिस पर रंग कर्मियों के मांग के अनुरूप भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी से ऑडिटोरियम के निर्माण के लिए अतिरिक्त राशि के मांग रखी थी जिस पर वित्त विभाग से 9 करोड रुपए की राशि की स्वीकृति प्राप्त हुई है । जिससे बस्तर की बहु प्रतीक्षित मांग ऑडिटोरियम का जल्द निर्माण कार्य पूर्ण होकर बस्तर वीडियो को सौगात प्राप्त होगी । जगदलपुर विधानसभा के विकास के लिए क्षेत्रीय विधायक किरण देव का लगातार प्रयास जारी है। स्वास्थ्य ,शिक्षा, पानी, बिजली पुल पुलिया एवं मूलभूत सुविधाओं को जनता के मांग के अनुरूप पूरा करते हुए लगातार विकास कार्य कर रहे हैं।