बलौदा बाजार ब्यूरो चीफ थानेश्वर साहू
ग्राम पंचायत नवगांव में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।*
सिमगा ब्लॉक के ग्राम नवागांव में योग दिवस मनाया गया, जिसमें गांव के सरपंच नीरा धर्मेंद्र कोसले शास.उच्च.माध्य.विद्यालय नवागांव के प्राचार्य यू.डी. गेडरे, हरवंश , बसंत उपाध्याय, रोमेश साहू, संतोष देवांगन, अर्चना मांडवी, एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थिति थे।सभी विद्यार्थी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास किया।
विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए कहा योग ना केवल शारीरिक स्वास्थ्य का माध्यम है, बल्कि मानसिक शांति और आत्म संयम का भी मार्ग है। सरपंच,विद्यालय के प्राचार्य एवं सभी स्टाफ ने योग के विभिन्न महत्वपूर्ण लाभों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि योग हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो कि हमे शारीरिक व मानसिक तनाव से बचने में सहायता करता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य योग के प्रति जागरूकता फैलाना और सभी आयु वर्ग को इसके लाभों से परिचित कराना था।

