
रिपोर्टर: दशरथ साहू
*सारंगढ़ अनुविभाग में स्कूल बसों का निरीक्षण एवं चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण*
🔹 पुलिस, स्वास्थ्य एवं परिवहन विभाग के संयुक्त प्रयास से हुआ आयोजन
🔹 चालकों को यातायात नियमों एवं सुरक्षात्मक उपायों के पालन हेतु दिए गए निर्देश
सारंगढ़ अनुविभाग में आज पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी महोदय के मार्गदर्शन में स्कूल बसों और उनके चालकों का व्यापक निरीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं परिवहन विभाग के संयुक्त समन्वय से संपन्न हुआ।
इस दौरान सिटी कोतवाली थाना प्रभारी, रक्षित निरीक्षक, एम.टी.ओ., यातायात सेल, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकगण एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में क्षेत्र के प्रमुख स्कूलों — ए.पी.एस. स्कूल, के.पी. स्कूल, मोना मॉडर्न स्कूल एवं कोसीर स्थित आईबीआरएस स्कूल की बसों एवं चालकों का निरीक्षण किया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा बस चालकों का सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण तथा नेत्र जांच की गई। साथ ही, बसों में फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, हॉर्न, लाइट तथा अन्य मैकेनिकल उपकरणों की जांच परिवहन विभाग एवं एम.टी.ओ. द्वारा की गई। बसों के दस्तावेजों की वैधता तथा सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता का भी सूक्ष्म निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कुछ बसों में सुरक्षा मानकों की कमी पाई गई, जिन्हें जल्द सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त, पंजीयन शर्तों के उल्लंघन पर दो बसों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई भी की गई।
कार्यक्रम के अंतर्गत बस चालकों को निर्देशित किया गया कि वे हमेशा सीट बेल्ट पहनें, मोबाइल का उपयोग वाहन चलाते समय न करें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, और प्रत्येक बस में एक परिचालक की उपस्थिति अनिवार्य रखें। साथ ही, यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए।