सारंगढ़ – चाकूबाजी के आरोपी को सारंगढ़ पुलिस ने कुछ घंटों में किया गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल*


रिपोर्ट,, दशरथ साहू
सारंगढ़, 22 जून। थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में चाकूबाजी की एक गंभीर घटना सामने आने के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए महज कुछ घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेशी के बाद आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 21 जून 2025 को प्रार्थी ललित बरेठ, निवासी नवरंगपुर ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बड़ा भाई लखन बरेठ गांव के ही संजू नंदे के पान ठेले के पास सामान लेने गया था। तभी गांव का ही युवक जितेन्द्र सिदार (पिता – चमरा सिदार, उम्र – 22 वर्ष) ने पीछे से आकर जान से मारने की नीयत से लखन के गले पर धारदार चाकू से हमला कर दिया।

हमले में गंभीर रूप से घायल लखन बरेठ को तत्काल राधाकृष्ण अस्पताल, सारंगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

मामले में अपराध क्रमांक 294/2025, धारा 109(1) बी.एन.एस. के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर पुलिस ने विवेचना प्रारंभ की। पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय, अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय तथा एसडीओपी श्रीमती स्नेहिल साहू के निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक कामिल हक के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया गया।

पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू को गवाहों के समक्ष बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर 22 जून को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

  • Ved Bhushan Sanehi

    Related Posts

    आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संदीप पाठक ने कहा आदिवासियों के हितों की रक्षा करने में सरकार नाकाम

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, राज्यसभा सांसद और छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. संदीप पाठक जगदलपुर के दौरे पर हैं, उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा…

    सुकमा में आदिवासी छात्रों ने रोका काफिला, भाजपा सांसद महेश कश्यप को रूट डायवर्ट कर भागना पड़ा

    छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार और उसके आदिवासी चेहरे-मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और बस्तर सांसद महेश कश्यप-अब सवालों के घेरे में हैं जिनके कंधों पर आदिवासी समाज के भविष्य की ज़िम्मेदारी थी,…