


बलौदा बाजार ब्यूरो चीफ थानेश्वर साहू
यातायात पुलिस ने निकाला हेलमेट जागरूकता मोटरसाइकिल रैली
सिमगा :- सोमवार को बनसांकरा में यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हेलमेट जागरूकता मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य हेलमेट के प्रति जागरूकता लाने एवं अधिक से अधिक लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करना है। पुलिस टीम द्वारा हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन कर
बनसांकरा के सभी मार्ग एवं चौक चौराहा का भ्रमण किया गया साथ ही लोगों से मोटरसाइकिल चालन के दौरान अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने
शराब पीकर वाहन नही चलाने , तेज गति वाहन ना चलाने , मोटर सायकल में तीन सवारी नही चलाने ,की अपील की गई। उक्त अवसर पर सरपंच राहुल ठाकुर निरीक्षक प्रवीण मिंज यातायात प्रभारी प्रभावी.सहायक उप निरी जागेश्वर ध्रुव आरक्षक – बासंत पोर्ते दिलीप गिलहर-भुनेश्वर ठाकुर रुपेश साहू भुपेन्द्र यादव वेद प्रकाश मराठी आदि ग्राम वासी उपस्थित थे।